रीवा। पांच दिन से जिसे नदी में तलाशा जा रहा था, वह युवक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नैनी से बरामद कर लिया है. इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. युवक को तलाशने के लिए पुलिस टमस नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी. युवक को ढूंढने के लिए गोताखोरों द्वारा कड़ी मशक्कत की गई. युवक 5 दिन बाद उत्तर प्रदेश के नैनी में तफरी करते हुए मिला.
नदी किनारे कपड़े और मोबाइल छोड़ा : दरअसल, 5 दिन पूर्व चाकघाट थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से युवक मुकेश केवट नाराज होकर निकला था, जिसके बाद टमस नदी के किनारे उसके कपड़े पड़े होने की वजह से पुलिस ने नदी में डूबने की आशंका जाहिर की. जिस पर पुलिस द्वारा उसे ढूंढने के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया और नदी में गोताखोरों की टीम को उतारा गया. गोताखोरों की टीम ने 5 दिनों की कड़ी मशक्कत की मगर युवक कोई पता नहीं चला. पुलिस ने नदी के पानी में बहकर युवक के शव को दूर जाने की आशंका जाहिर की. जिसके बाद काफी दूर तक गोताखोरों की टीम उसे सर्च करती रही.
पुलिस ने नैनी से बरामद किया : अंत में पांचवें दिन उत्तर प्रदेश के नैनी जिले में युवक के होने की जानकारी मिली. जिसके बाद नैनी पहुंचकर पुलिस ने युवक को दस्तयाब कर लिया. पुलिस की मानें तो घर में परिजनों से युवक ने विवाद कर लिया था, जिसकी वजह से नदी में नहाने के लिए कहकर वह घर से निकला था. काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और देखा कि नदी के किनारे युवक की कपड़े और मोबाइल रखे हुए हैं, जिस पर परिजनों द्वारा थाने पर शिकायत की गई और पुलिस ने आपदा प्रबंधन की टीम को बुला कर नदी में गोताखोरों को उतार दिया.
साइबर सेल ने किया खुलासा : लगातार 5 दिन बाद भी जब युवक का कोई सुराग नहीं लगा तो अंत में साइबर सेल की मदद से उसे यूपी के नैनी से दस्तयाब किया गया. पुलिस की टीम ने दस्तयाब किए गए युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है तथा उसे ऐसा न करने की हिदायत भी दी गई है चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर को युवक के परिजनों ने थाने में शिकायत की थी कि मुकेश केवट नदी में नहाने के लिए निकला था लेकिन ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब वाह वापस घर नही लौटा तो उन्होंने नदी के पास जाकर देखा. युवक के कपड़ा और मोबाइल रखा हुआ था जिसके बाद परिजनों ने संदेह जाहिर किया कि नहाते वक्त शायद वह नदी में डूब गया है. (youth pretended drown himself) (Searched in river 5 days) (Found near Prayagraj)