रीवा। हाल ही में संपन्न हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी परिणाम में भारतीय जानता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हसिल की है, जीत के बाद सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया और दूसरे ही दिन अपने अपने विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने विजयी यात्रा निकाली. रीवा की बात करें तो बीजेपी ने इस बार यहां पर 8 में से 7 सीटो में अपना कब्जा जमा लिया, जबकि सेमरिया सीट पर कांग्रेस ने सेंध मारी कर दी. रीवा में बीते कल सभी जीते हुए विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में विजयी यात्रा निकाली और जानता का आभार जताया.
नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों ने निकाली विजयी यात्रा: त्योंथर विधानसभा सीट से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक सिद्वार्थ तिवारी के पक्ष में भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने सोमवार को त्यौंथर विधानसभा ने एक भव्य विजयी यात्रा निकाली. इसके बाद स्वागत मंच में नवनिर्वाचित विधायक सिद्वार्थ तिवारी का माल्यार्पण कार्यक्रम अयोजित किया गया, लेकिन देखते ही देखे स्वागत मंच में एक अनहोनी हो गई.
Read More: |
त्योंथर से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक का मंच टूटा: दरअसल तैयार किया गया स्वागत मंच काफी कमजोर था, अपने लोकप्रिय नेता का माल्यार्पण करने के लिऐ कई नेता और कार्यकर्ता मंच पर चढ गए. इसी दौरान एक व्यक्ती यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मंच काफी कमजोर है और देखते ही देखते मंच चरचरा कर नीचे धराशाही हो गया और त्योंथर विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी समेत आधा सैकड़ा बीजेपी नेता व समर्थक धड़ाम हो गए. वहीं घटना का वीडियो मोबाईल कैमरे में कैद हो गया, जो अब शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.