रीवा। रविवार की सुबह मनगवां थाना क्षेत्र स्थिति नेशनल हाईवे में सराफा व्यापारी के मुनीम के साथ हुई 30 लाख रूपए की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. हाईवे में हुई लूट की वरदात के बाद 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया और उनके पास से लूटी गई 30 लाख रूपए की रकम भी पुलिस ने बरामद कर लिया. रीवा में रहने वाले एक सराफा व्यापारी के मुनीम रविवार की सुबह इनोवा कार से उत्तरप्रदेश के लिए रीवा से निकले थे, 30 लाख की रकम बैग में लेकर वह अपने मालिक के जीजा को देने जा प्रयागराज रहे थे, तभी हाइवे में पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार के सामने अपनी बाइक लगा दी. कार रोककर मुनीम के गर्दन पर चाकू अड़ाया और रूपए से भरा बैग उनके हाथ से छीनकर मौके से फरार हो गए.
सराफा व्यपारी के मुनीम से हुई थी 30 लाख की लूट: 50 वर्षीय फरियादी बिहारी लाल सोनी रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कटरा मोहल्ले के निवासी हैं और वह रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में खन्ना चौराहा के निवासी सराफा व्यपारी नवीन सोनी की दुकान पर बतौर मुनीम के पद पर कार्यरत हैं. मुनीम बिहारी लाल सोनी अपने मालिक कहने पर 30 लाख रुपए की रकम से भरा बैग लेकर बीते रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे इनोवा कार से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. रुपयों से भरा बैग मुनीम को प्रयागराज स्थिति घर पर अपने मालिक के जीजा मनीष सोनी के यहां पहुंचाना था.
बदमाशों ने कार रोककर लूटी थी रकम: कार में मुनीम बिहारी लाल सोनी के अलावा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का निवासी राजकुमार साकेत ड्राइवर था, जो कार को ड्राइव कर रहा था और मुनीम कार की बीच वाली सीट पर बैठे थे. सुबह तकरीबन 8:30 बजे नेशनल हाइवे से होते हुए इनोवा कार जैसे ही मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी के समीप ओवर ब्रिज के पास पहुंची, तभी पीछे की ओर से आए एक बाइक में सवार दो बदमाशों ने कार के सामने अपनी बाइक लगा दी और कार को रास्ते में ही रोक लिया. देखते ही देखते बाइक सवार बदमाशों ने कार की बीच वाली सीट के दोनों दरवाजे खोले और जबरन कार में सवार हो गए, चाकू की नोक पर चंद मिनटों के भीतर बदमाशों ने मुनीम के हाथो से 30 लाख रुपए से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने लिया एक्शन, मौके पर पहुंचे एसपी: घटना के बाद डरे सहमें मुनीम ने खुद के साथ हुई 30 लाख रुपए की लूट की सूचना अपने मालिक को दी और तत्काल मनगवां थाने पहुंचकर घटना के शिकायत दर्ज कराई. 30 लाख की लूट के बारे में सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने तत्काल घटना के बारे में अपने वरिष्ठ अधिकारीयो को जानकारी दी. लूट की वरदात सुनकर खुद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरक्षण करने के बाद पुलिस की टीम को अज्ञात लुटेरो तक पहुंचने और लूट की रकम को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए.
पुलिस ने इनोवा कार के ड्राइवर पर दौड़ाई सक की सुई: पुलिस की टीम ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु किया, इसी दौरान जांच कर रही टीम ने सक की सुई इनोवा कार के चालक राजकुमार साकेत की ओर दौड़ाई और उसे अपनी हिरासत में ले लिया. पुलिस की टीम ने जब कर चालक पर सख्ती दिखाई, तो उसने लूट की वरदात में शमिल होने की बात को कबूल लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी इनोवा कार के चालक राजकुमार साकेत ने बताया कि "लूट की पूरी योजना उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बनाई थी."
कार ड्राइवर ही निकला लूट का मास्टर माइंड: लूट की वारदात से पहले ही कार चालक राजकुमार साकेत ने अपने दोनों साथी राहुल साकेत निवासी सिटी कोतवाली व संजय साकेत निवासी मनकहरी थाना विश्वविद्यालय को रीवा से निकलने की सूचना दे दी थी. आरोपी कार चालक ने अपने दो अन्य साथियों कहा था की मैं कार धीरे चलाऊंगा तुम लोग पीछे से आना और बाइक को समाने लगा देना तब मैं कार को रोक दूंगा. इसके बाद तीनो आरोपियों ने मिलकर बड़े ही शातिराना अंदाज में सराफा व्यापारी के मुनीम के साथ 30 लाख रूपए के लूट की वरदात को अंजाम दे दिया. लेकिन पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ही लूट की वरादात का परदफास कर दिया और कार चालक के निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को भी लूट की रकम के साथ दबोच लिया.
6 घंटे मे एसपी ने किया लूट का खुलासा: पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि "कार का ड्राईवर राजकुमार साकेत सराफा व्यपारी का विश्वसनीय ड्राइवर था, वह अक्सर बाहर जाने के लिए उसे ही बुलाते थे. पकड़े गए आरोपी पीछले लम्बे समय से लूट की योजना बना रहे थे, कार चालक को जैसे ही जानकारी लगी की सराफा व्यापारी के मुनीम अपने साथ बड़ी रकम लेकर प्रयागराज जाने वाले हैं. उसने इस बात की सूचना अपने दोस्तों को दे दी, जिसके बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया."
CSP समेत चार थानों की पुलिस और साइबर टीम ने निभाई अपनी भूमिका: एसपी विवेक सिंह ने कहा कि "इस कार्रवाई में समान थाना, सिविल लाईन थाना, वि.वि. थाना और मनगवां थाना पुलिस सहित CSP शिवाली चतुर्वेदी के अलाव साइबर की टीम ने अपनी अहम भूमिका निभाई, जिससे जल्द ही लूट की वरदात का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास 30 लाख रूपए कैश, एक पल्सर बाइक और 3 मोबाइल फोन बरामद किए है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है."