रीवा। बिछिया थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तकरीबन 15 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप कंटेनर तथा कार में पकड़ी है. गांजे की अनुमानित कीमत तकरीबन दो करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. इस दौरान पुलिस टीम ने छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी किया है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने बताया कि बिक्री के लिए यह खेप उड़ीसा से रीवा लाई जा रही थी, जिसे मुखबिर की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ रोड में घेराबंदी कर दबोच लिया गया.
2 करोड़ 25 लाख रुपये का 15 क्विंटल गांजा बरामद
मध्य प्रदेश सरकार नशे के कारोबार को रोकने के लिए लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में रीवा पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा रीवा पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा है. शनिवार को एक बार फिर रीवा के बिछिया थाना पुलिस ने गोविंदगढ़ रोड से आ रही एक कंटेनर वाहन और कार्य वाहन से तकरीबन 15 क्विंटल गांजा की खेप पकड़ी. गांजे की अनुमानित कीमत दो करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है. कार्रवाई में पुलिस की टीम ने छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी किया है.
उड़ीसा से लाई जा रही थी गांजे की खेप
बताया जा रहा है कि गांजे की यह खेप उड़ीसा से रीवा के सेमरिया लाई जा रही थी, जिसकी जानकारी होते ही पुलिस की टीम ने इसे गोविंदगढ़ रोड में दबोच लिया. मामले का खुलासा करते हुए आईजी रीवा जोन उमेश जोगा ने बताया कि पुलिस टीम को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली, पुलिस टीम ने अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल तथा बिछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर और रायपुर थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और कार्यवाही के लिए भेज दिया. तब पुलिस की इस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गांजे से लदे कंटेनर वाहन सहित फॉलो कार को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने पकड़ा 52 किलो गांजा, लाखों में कीमत
आंध्रप्रदेश-छत्तीसगढ़ से खेप लाने के लिए आरोपियों ने बनाए थे दो रूट
पुलिस की माने तो आरोपियों के द्वारा गांजे की खेप उड़ीसा से सेमरिया लाई जा रही थी. आरोपियों ने आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गांजे के खेप लाने के लिए अलग-अलग तरह के दो रूट बनाये थे. जहां से होते हुए इसे रीवा लाया जाता था. उसके बाद एमपी के रीवा और उससे जुड़े हुए यूपी के क्षेत्रों में इसकी बिक्री कराई जाती थी.