रीवा। शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने सफलता हासिल की है. पकड़े गए दोनों बदमाश राह चलते लोगों का बैग या मोबाइल छीनकर भाग जाते थे. इन्होंने हाल ही में ऑटो से जा रही एक महिला का पैसों से भरा बैग छीन लिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया: पुलिस ने दोनों शातिर बदमाश दिव्यांशु और ओम प्रकाश पटेल को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन और 58 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. ये दोनों ही गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनके विरुद्ध कई थानों में लूट के अन्य अपराध भी पंजीबद्ध हैं. इनमें से एक बदमाश बाल अपचारी रहते हुए लूट की 4 वारदातों को अंजाम दे चुका है.
एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें... |
CCTV में कैद हो गए थे चेहरे : हाल ही में दोनों बदमाशों ने शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. बाइक पर सवार होकर आए दिव्यांशु और ओम प्रकाश ने महिला का बैग छीना और पलक झपकते ही गायब हो गए. इस बैग में 80 हजार रुपए नगद, 1 मोबाइल फोन सहित कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. पीड़ित महिला ने तत्काल सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. लूट की यह वारदात पास ही लगे CCTV में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों लुटेरों की पहचान की थी.