ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर बदमाश, राह चलते लूट की वारदात को देते थे अंजाम

रीवा पुलिस ने 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश हाल ही में एक महिला से पैसों भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

rewa police arrest 2 miscreants
रीवा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:55 PM IST

रीवा। शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने सफलता हासिल की है. पकड़े गए दोनों बदमाश राह चलते लोगों का बैग या मोबाइल छीनकर भाग जाते थे. इन्होंने हाल ही में ऑटो से जा रही एक महिला का पैसों से भरा बैग छीन लिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

रीवा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया: पुलिस ने दोनों शातिर बदमाश दिव्यांशु और ओम प्रकाश पटेल को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन और 58 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. ये दोनों ही गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनके विरुद्ध कई थानों में लूट के अन्य अपराध भी पंजीबद्ध हैं. इनमें से एक बदमाश बाल अपचारी रहते हुए लूट की 4 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

CCTV में कैद हो गए थे चेहरे : हाल ही में दोनों बदमाशों ने शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. बाइक पर सवार होकर आए दिव्यांशु और ओम प्रकाश ने महिला का बैग छीना और पलक झपकते ही गायब हो गए. इस बैग में 80 हजार रुपए नगद, 1 मोबाइल फोन सहित कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. पीड़ित महिला ने तत्काल सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. लूट की यह वारदात पास ही लगे CCTV में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों लुटेरों की पहचान की थी.

रीवा। शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने सफलता हासिल की है. पकड़े गए दोनों बदमाश राह चलते लोगों का बैग या मोबाइल छीनकर भाग जाते थे. इन्होंने हाल ही में ऑटो से जा रही एक महिला का पैसों से भरा बैग छीन लिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

रीवा पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया: पुलिस ने दोनों शातिर बदमाश दिव्यांशु और ओम प्रकाश पटेल को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन और 58 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. ये दोनों ही गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनके विरुद्ध कई थानों में लूट के अन्य अपराध भी पंजीबद्ध हैं. इनमें से एक बदमाश बाल अपचारी रहते हुए लूट की 4 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

एमपी के क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

CCTV में कैद हो गए थे चेहरे : हाल ही में दोनों बदमाशों ने शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. बाइक पर सवार होकर आए दिव्यांशु और ओम प्रकाश ने महिला का बैग छीना और पलक झपकते ही गायब हो गए. इस बैग में 80 हजार रुपए नगद, 1 मोबाइल फोन सहित कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. पीड़ित महिला ने तत्काल सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. लूट की यह वारदात पास ही लगे CCTV में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों लुटेरों की पहचान की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.