ETV Bharat / state

Rewa News: संत शिरोमणि रविदास समरसता रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत, 12 अगस्त को सागर में होगा समापन

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:02 AM IST

रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से आरंभ हुई संत राविदास की समरसता यात्रा 4 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर यात्रा ग्राम पथरहा पहुंची. ग्राम पथरहा में विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने संत रविदास समरसता यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सिर पर संत शिरोमणि की चरण पादुकाएं रखकर यात्रा में भागीदारी निभाई.

Sant Shiromani Ravidas Samarsata Rath Yatra
संत शिरोमणि रविदास समरसता रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत

रीवा। संत रविदास यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा. सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 102 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास जी के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे. इसमें हमारे क्षेत्र की नदियों और गांव की मिट्टी भी समाहित होगी. रीवा जिले के ग्राम पथरहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अलावा, सांसद जनार्दन मिश्रा, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह, मनगवां विधायक पंचुलाल प्रजापति साहित अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान विधानासभा अध्यक्ष ने संत राविदास की चरण पादुकाओं तथा पवित्र जल कलश का पूजन किया.

तब भारत विश्व गुरु था, फिर बनेगा : इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज से 700 साल पहले जब संत रविदास तथा अन्य संतों का युग था, तब भारत विश्व गुरु था. संत रविदास जी के विचार और उपदेशों का अनुसरण करके देश पुन: विश्व गुरु बनेगा. जन-जन तक संत शिरोमणि का संदेश पहुंचाने के लिए रथ यात्रा शुरू की गयी है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि हमारा देश संतों का देश है. यहां हजारों साल से संत परंपरा चली आ रही है. संत शिरोमणि रविदास इसी परंपरा के संत थे. उन्होंने समाज से कुरीतियों, जातिगत भेदभाव मिटाने तथा सामाजिक समरसता बनाने के लिए जीवन भर प्रयास किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

5 स्थानों से शुरू हुई यात्रा : संत रविदास जी के विचारों को अंगीकार करके डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में सामाजिक समरसता को शामिल किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू करके संत शिरोमणि की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. समरसता यात्रा के संयोजक सियाशरण साकेत ने कहा कि प्रदेश के 5 स्थानों से 25 जुलाई से संत शिरोमणि समरसता यात्रा आरंभ हुई थी. इसका समापन 12 अगस्त को सागर में होगा. इस यात्रा के माध्यम से संत रविदास जी के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

रीवा। संत रविदास यात्रा का समापन 12 अगस्त को सागर में होगा. सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 102 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास जी के मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करेंगे. इसमें हमारे क्षेत्र की नदियों और गांव की मिट्टी भी समाहित होगी. रीवा जिले के ग्राम पथरहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अलावा, सांसद जनार्दन मिश्रा, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह, मनगवां विधायक पंचुलाल प्रजापति साहित अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान विधानासभा अध्यक्ष ने संत राविदास की चरण पादुकाओं तथा पवित्र जल कलश का पूजन किया.

तब भारत विश्व गुरु था, फिर बनेगा : इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज से 700 साल पहले जब संत रविदास तथा अन्य संतों का युग था, तब भारत विश्व गुरु था. संत रविदास जी के विचार और उपदेशों का अनुसरण करके देश पुन: विश्व गुरु बनेगा. जन-जन तक संत शिरोमणि का संदेश पहुंचाने के लिए रथ यात्रा शुरू की गयी है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि हमारा देश संतों का देश है. यहां हजारों साल से संत परंपरा चली आ रही है. संत शिरोमणि रविदास इसी परंपरा के संत थे. उन्होंने समाज से कुरीतियों, जातिगत भेदभाव मिटाने तथा सामाजिक समरसता बनाने के लिए जीवन भर प्रयास किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

5 स्थानों से शुरू हुई यात्रा : संत रविदास जी के विचारों को अंगीकार करके डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने देश के संविधान में सामाजिक समरसता को शामिल किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू करके संत शिरोमणि की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. समरसता यात्रा के संयोजक सियाशरण साकेत ने कहा कि प्रदेश के 5 स्थानों से 25 जुलाई से संत शिरोमणि समरसता यात्रा आरंभ हुई थी. इसका समापन 12 अगस्त को सागर में होगा. इस यात्रा के माध्यम से संत रविदास जी के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.