ETV Bharat / state

तिलकोत्सव कार्यक्रम में घुसा चोर, रुपयों से भरा बैग लेकर चंपत, वारदात CCTV में कैद

रीवा में वैवाहिक आयोजनों के बीच चोरों ने एक बार फिर लोगों की नाक में दम करना शुरू कर दिया है. शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में चल रहे तिलकोत्सव कार्यक्रम के बीच रुपयों से भरे बैग को चोर ने उड़ा दिया. पलक झपकते यह वारदात हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Rewa news Thief entered Tilakotsav program
तिलकोत्सव कार्यक्रम में घुसा चोर, रुपयो से भरा बैग लेकर चंपत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 4:18 PM IST

तिलकोत्सव कार्यक्रम में घुसा चोर, रुपयो से भरा बैग लेकर चंपत

रीवा। भरे समारोह में रुपयों से भरा बैग चोरी होने से हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद अब पुलिस इस शातिर चोर की तलाश कर रही है. मामला शहर के समान थाना क्षेत्र अंर्तगत आशियाना मैरीज गार्डन का है. ज्ञानेंद्र तिवारी निवासी हरदहन थाना अतरैला की पुत्री का तिलकोत्सव कार्यक्रम 23 नवम्बर को आशियाना मैरिज गार्डन समान तिराहे में था. तिलकोत्सव कार्यक्रम के लिए वे 3 लाख 20 हजार रुपए कार्यक्रम में लेकर आए थे. इसी बीच उन्होंने कुछ देर के लिए रुपयों से भरा बैग स्टेज पर रख दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले : इसी दौरान एक बदमाश ने एंट्री की और सैकड़ों लोगों के बीच चोर ने चंद मिनटों के भीतर रुपयों से भरा चुरा लिया. जब वह वापस आए तो वहां से रुपयों वाला बैग गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने पूरे मैरिज गार्डन में बैग की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद सभी लोगों की निगाहें मैरिज गार्डन में लगे CCTV पर पड़ी, मैरीज गार्डन के मैनेजर को बुलाया गया और CCTV फुटेज को खंगाला गया. CCTV में एक बदमाश बैग पार करते कैद हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की तलाश में पुलिस : पता चला है कि बदमाश को न तो लड़की पक्ष जानता है और न लड़का पक्ष. CCTV में साफतौर से देखा जा सकता है कि तिलकोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मैरिज हॉल में उपस्थित हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति रुपयों से भरा बैग स्टेज के पास रखकर किसी काम में व्यस्त हो जाता है, तभी उसी स्थान पर खड़ा बदमाश बैग को उठाता है. देखते ही देखते वह बदमाश कार्यक्रम स्थल से फरार हो जाता है. समान थाना प्रभारी जेपी पटेल का इस मामले में कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

तिलकोत्सव कार्यक्रम में घुसा चोर, रुपयो से भरा बैग लेकर चंपत

रीवा। भरे समारोह में रुपयों से भरा बैग चोरी होने से हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद अब पुलिस इस शातिर चोर की तलाश कर रही है. मामला शहर के समान थाना क्षेत्र अंर्तगत आशियाना मैरीज गार्डन का है. ज्ञानेंद्र तिवारी निवासी हरदहन थाना अतरैला की पुत्री का तिलकोत्सव कार्यक्रम 23 नवम्बर को आशियाना मैरिज गार्डन समान तिराहे में था. तिलकोत्सव कार्यक्रम के लिए वे 3 लाख 20 हजार रुपए कार्यक्रम में लेकर आए थे. इसी बीच उन्होंने कुछ देर के लिए रुपयों से भरा बैग स्टेज पर रख दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाले : इसी दौरान एक बदमाश ने एंट्री की और सैकड़ों लोगों के बीच चोर ने चंद मिनटों के भीतर रुपयों से भरा चुरा लिया. जब वह वापस आए तो वहां से रुपयों वाला बैग गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने पूरे मैरिज गार्डन में बैग की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद सभी लोगों की निगाहें मैरिज गार्डन में लगे CCTV पर पड़ी, मैरीज गार्डन के मैनेजर को बुलाया गया और CCTV फुटेज को खंगाला गया. CCTV में एक बदमाश बैग पार करते कैद हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी की तलाश में पुलिस : पता चला है कि बदमाश को न तो लड़की पक्ष जानता है और न लड़का पक्ष. CCTV में साफतौर से देखा जा सकता है कि तिलकोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मैरिज हॉल में उपस्थित हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति रुपयों से भरा बैग स्टेज के पास रखकर किसी काम में व्यस्त हो जाता है, तभी उसी स्थान पर खड़ा बदमाश बैग को उठाता है. देखते ही देखते वह बदमाश कार्यक्रम स्थल से फरार हो जाता है. समान थाना प्रभारी जेपी पटेल का इस मामले में कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.