रीवा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी ताकते झोंकनी शुरू कर दी है. इसी चुनावी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज व राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता को साधना के प्रयास में जुट चुके है. राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना.
कार्यकर्ता सम्मेलन में भरा जोश : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय सेमरिया पहुंचे यहां पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वह शामिल हुए. कैलाश विजयवर्गीय ने सेमरिया पहुंचकर एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों द्वारा तैयार की गई टीम इंडिया के गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा.
ममता बैनर्जी पर गंभीर आरोप : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में ममता बेनर्जी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सीपीएम के कार्यकर्ताओ की हत्याए करवाने का काम करती हैं. पिछले दिनों नगर पालिका के चुनाव में 70 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी, जिसमें कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे. लेकिन मोदी जी को हटाने के लिए कांग्रेस और सीपीएम के कार्यकर्ता दिल्ली में आकर हाथ मिलाते हैं और फिर एक साथ हो जाते हैं. मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा पोलिंग बूथ सशक्त है. 65 हजार पोलिंग बूथों पर हमारे कार्यकर्ता तैनात हैं. लोगों के बीच जा जाकर सरकार की योजनाएं और उनसे लाभान्वित होने वाले लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों में चुनाव जीतकर एक बार फिर से मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाएंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
खड़गे पर भी साधा निशाना : सागर जिले में अयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे द्वारा की गई संत रविदास के नाम से विश्वविद्याल की सौगात देने की घोषणा वाले सवाल पर चुटकी लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहां कि कांग्रेस को खुद भरोसा नहीं है. उन्होने ने अगर बोला है, इसका मतलब उन्हें पता है कि इनकी सरकार ही नहीं बनने वाली है प्रदेश में. लेकिन जो सम्मान संत रविदास जी का कांग्रेस नहीं दे पाई वह सम्मान हम देंगे. अभी तो 100 करोड़ की लागत से मंदिर बन रहा है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि 350 से ज्यादा सीट हम जीतकर एक बार फिर से देश में अपनी सरकार बनाएंगे.