रीवा। भाजपा की विकास यात्रा का हर विधानसभा क्षेत्र में विरोध होने की खबर सामने आ रही है. इसी कड़ी में जिले की मऊगंज विधानसभा में बीजेपी की विकास यात्रा की सभा के दौरान एक शराबी ने अचानक से पथराव शुरू कर दिया. पथराव की घटना में एक बच्ची समेत 5 लोग घायल हुए हैं. पत्थर के हमले में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में रखा गया है. वहीं, घटना के बाद सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विकास यात्रा में पथराव करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.
Dewas News: भाजपा विकास यात्रा में विधायक का विरोध, लोगों ने लगाए 'पहाड़ सिंह हाय-हाय' के नारे
विकास यात्रा की सभा में शराबी ने बरसाए पत्थरः मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नाउन खुर्द गांव में सोमवार देर शाम को विकास यात्रा के सभा आयोजित की गई. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी एक शराबी ने अचानक से पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव की इस घटना में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. इस पथराव की घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि अन्य 5 लोगों मामूली चोटें आई हैं. घटना की सूचना लगते ही तत्काल मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और स्थिति को काबू में किया. घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. वहीं पुलिस की टीम ने पथराव करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसः इस घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि "पत्थरबाजी की घटना में तकरीबन 5 लोग घायल हुए हैं. वहीं, घटना में एक बच्ची को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है." उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी गई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और उनके बारे में लोगों को बताने के लिए विकास यात्रा शुरू की है. लेकिन, सरकार की इस विकास यात्रा को कई स्थानों पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले देवास के बागली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विकास यात्रा का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और भाजपा विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे के खिलाफ पहाड़ सिंह हाय-हाय के नारे भी लगाए.