रीवा। प्रदेश में इन दिनों भाजपा विकास पर्व मना रहा है. इस विकास पर्व में क्षेत्रीय विधायक अपने अपने क्षेत्र में जाकर सभाएं आयोजित कर रहे हैं. इसमें विधायक गांव-गांव जाकर लोगों के बीच शासन की महत्त्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं, लेकिन इस विकास पर्व में रीवा की एक अलग ही तस्वीर निकल कर सामने आई है. मनगवां से भाजपा विधायक पंचुलाल प्रजापति अपने विधनसभा क्षेत्र में विकास पर्व सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने माइक पर लाडली बहना योजना में EKYC कराने के बदले लिए जा रहे 50 रुपए को लेकर माइक पर ही बयान दे डाला. विधायक ने कहा कि "गांव में eKYC नहीं हो रही है और हम किसी कंप्यूटर की दुकान में जाकर eKYC कराने का 50 रुपए शुल्क दे रहे तो कौन सी बड़ी बात है.
बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल: दरअसल मनगवां के रामपुरवा गांव में विधायक पंचूलाल प्रजापति विकास पर्व की सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान रमपुरवा सरपंच वंश गोपाल पटेल भी मंच में पहुंच गए. सरपंच ने विधायक से रोजगार सहायक की शिकायत करते हुए बताया कि रोजगार सहायक कभी पंचायत में नहीं आते. जिसके चलते पंचायत भवन हमेशा बंद रहता है. लोग अपने काम कराने के लिए यहां वहां भटकते रहते हैं.
विधायक ने कहा eKYC में 50 रुपए देना कौन सी बड़ी बात: सरपंच ने विधायक पंचुलाल प्रजापति से शिकायत करते हुए बताया कि रोजगार सहायक द्वारा लाडली बहना योजना में eKYC के नाम पर पंचायत के लोगों से 50-50 रुपये लिए जा रहे हैं. इसी दौरान सरपंच ने एक पीड़ित व्यक्ती को मंच पर बुलाया जिसने KYC के लिए 50 रुपए का शुल्क देने की बात कही. उन्होंने कहा "50 ले रहे हैं तो कौन सी बड़ी रकम है, लोगों को अगर काम कराना है तो थोड़े बहुत पैसे देने पड़ेंगे. गांव में अगर KYC नहीं हो पा रहा है तो हमे किसी कंप्यूटर के दुकान में चले जाना चाहिए और अगर वहां 50 रुपए लग भी जाते है तो आज के समय मे 50 रुपए कौन सी बड़ी बात है." हालांकि कुछ देर बाद विधायक ने खुद मंच से ही रोजगार सहायक को तत्काल हितग्राही का KYC कराने के निर्देश दिए.
सीएम ने कहा था eKYC: बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुले मंचों से कहा है कि लाडली बहना योजना की eKYC के नाम पर अगर कोई एक रुपए भी लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन यहां तो भाजपा विधायक ही उनकी मंशा पर पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.