रीवा। प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाई जा रही विकास यात्रा के दौरान अलग-अलग तस्वीर निकल कर सामने आ रही है. ऐसी ही एक अजीबो-गरीब तस्वीर रीवा जिले के त्योहार विधानसभा क्षेत्र से निकल कर सामने आई है. यहां पर विकास यात्रा के दौरान भाजपा विधायक श्याम लाल द्विवेदी अपने गले में नाग देवता को धारण कर बीन बजाते हुए नजर आए. विधायक के सपेरा बनने का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है तो कुछ लोग इसे चुनावी स्टंट बता रहे है.
MP BJP Vikas Yatra: गधे पर बैठकर विकास की तलाश, वोटर ने कहा- नेता और अधिकारी जनता को समझ रहे जानवर
भाजपा विधायक बने सपेरा: त्योंथर विधानसभा में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी शामिल हुए थे. विकास यात्रा के दौरान उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान किया. तभी कार्यक्रम में एक सपेरा भी पहुंच गया. इस दौरान सपेरा भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी से मिला. जिसके बाद विधायक महोदय नाग को गले में डालकर बीन बजाने लगे इस दौरान जनता भी उनके सामने मौजूद रही और जनता ने दृश्य का आनंद भी लिया.
गड्ढे में धंसा विकास रथ, ग्रामीणों ने कहा- 'तुम कांग्रेस से भी बदतर', विधायक बोले- 'मत देना वोट'
विधायक की सादगी: त्योंथर विधानसभा से भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी अक्सर अपनी सादगी भरे अंदाज को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग अब उन्हें खासा पसंद कर रहे है. वहीं कुछ लोग विधायक के इस कार्य को चुनावी साल होने के चलते अब इसे चुनावी स्टंट बता रहे है. लगभग 70 वर्ष के हो चुके त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी 25 सालों तक सरपंच और 5 साल तक जिला पंचायत सदस्य, 10 वर्ष तक भाजपा के मंडल अध्यक्ष व 5 सालों के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रहे है. वर्ष 2018 में वह त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पाकर क्षेत्र से निर्वाचित हुए.