ETV Bharat / state

Rewa News: सावधान! संजय गांधी अस्पताल की फर्जी वेबसाइट से जारी हो रहे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र - फर्जी सील भी लगाते हैं

विंध्य का सबसे बड़ा संजय गांधी अस्पताल जालसाजों से घिर चुका है. यहां कदम-कदम पर जालसाजों द्वारा साजिश रचकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. ऐसा ही ताजा मामला समाने आया. जिसमे अस्पताल की फर्जी वेबसाइट और फर्जी सील बनाकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए हैं.अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई है.

fake website of Sanjay Gandhi Hospital
संजय गांधी अस्पताल की फर्जी वेबसाइट से जारी हो रहे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 7:51 PM IST

संजय गांधी अस्पताल की फर्जी वेबसाइट से जारी हो रहे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

रीवा। संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार संजय गांधी हॉस्पिटल के फर्जी वेबसाइट से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं. बता दें कि अस्पताल के CMO कक्ष से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होते हैं. इसके लिए CMO अतुल सिंह अधिकृत हैं. उनके ही हस्ताक्षर के बाद ही प्रमाण पत्र जारी किए जाते है. इसके अलावा संजय गांधी अस्पताल की एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है, जिसमें लोगों द्वारा किए गए आवेदन के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं.

फर्जी सील भी लगाते हैं : हाल ही में किसी जालसाज द्वारा अस्पताल की फर्जी वेबसाइट और सील बना ली गई. उसी के जरिए अज्ञात जालसाज लोगों से पैसे लेकर उन्हें जन्म और मृत्यु प्रमाण जारी कर रहे हैं. फर्जी प्रमाण पत्र में बाकायदा अधिकारी के हस्ताक्षर और अस्पताल की फर्जी सील का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. फर्जी वेबसाइट बनाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का यह मामला कुछ दिनों पूर्व ही समाने आया था. मामले की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए. जिसके बाद प्रबंधन ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ऐसे हुआ मामले का खुलासा : बताया जाता है कि इस कारगुजारी में अस्पताल का ही कोई कर्मचारी शामिल हो सकता है. पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. दरअसल, बीते 20 अप्रैल को मृतक रामाधीन सिंह गोंड के बारे में जानकारी मांगी गई, जिसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र में अंकित पंजीकृत संख्या का मिलान किया गया, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर का कहना है पुलिस में इस मामले की शिकायत की गई है.

संजय गांधी अस्पताल की फर्जी वेबसाइट से जारी हो रहे जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

रीवा। संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार संजय गांधी हॉस्पिटल के फर्जी वेबसाइट से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो रहे हैं. बता दें कि अस्पताल के CMO कक्ष से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होते हैं. इसके लिए CMO अतुल सिंह अधिकृत हैं. उनके ही हस्ताक्षर के बाद ही प्रमाण पत्र जारी किए जाते है. इसके अलावा संजय गांधी अस्पताल की एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है, जिसमें लोगों द्वारा किए गए आवेदन के बाद जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं.

फर्जी सील भी लगाते हैं : हाल ही में किसी जालसाज द्वारा अस्पताल की फर्जी वेबसाइट और सील बना ली गई. उसी के जरिए अज्ञात जालसाज लोगों से पैसे लेकर उन्हें जन्म और मृत्यु प्रमाण जारी कर रहे हैं. फर्जी प्रमाण पत्र में बाकायदा अधिकारी के हस्ताक्षर और अस्पताल की फर्जी सील का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. फर्जी वेबसाइट बनाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का यह मामला कुछ दिनों पूर्व ही समाने आया था. मामले की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए. जिसके बाद प्रबंधन ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

ऐसे हुआ मामले का खुलासा : बताया जाता है कि इस कारगुजारी में अस्पताल का ही कोई कर्मचारी शामिल हो सकता है. पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है. दरअसल, बीते 20 अप्रैल को मृतक रामाधीन सिंह गोंड के बारे में जानकारी मांगी गई, जिसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र में अंकित पंजीकृत संख्या का मिलान किया गया, जो पूरी तरह से फर्जी पाया गया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनोज इंदुरकर का कहना है पुलिस में इस मामले की शिकायत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.