रीवा। बीजेपी नेता जयराम अग्निहोत्री सेमरिया थाना क्षेत्र अंर्तगत देऊरी चकदही गांव के निवासी हैं. जयराम बीजेपी के सक्रिय नेता हैं. पूर्व में वह भारतीय जानता पार्टी में मंडल अध्यक्ष के पद पर रहे हैं. वर्तमान में वह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं. गुरुवार दोपहर को भाजपा नेता अपने घर से क्षेत्र में चल रही पीएम मोदी की विकसित संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए निकले. इसी दौरान रास्ते में ही 13 की संख्या में खतरनाक हथियारों से लैस होकर आए बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री पर तलवार और हॉकी से हमला कर दिया. Rewa attack on bjp leader
जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद : भाजपा नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं भाजपा नेता पर दिनदहाड़े प्राणघातक हमले की घटना सामने आई. इस हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. Rewa attack on bjp leader
ये खबरें भी पढ़ें.... |
आरोपियों की तलाश में पुलिस : गंभीर अवस्था में इलाजरत भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री ने बताया कि वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए निकले थे. गांव से कुछ दूर जाने के बाद दूसरे गांव में सुनसान जगह पर 13 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उनके हाथ में हॉकी और तलवार थीं. जिससे बदमाशों ने उन पर कई वार किए. बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे. इस कारण वह किसी को भी पहचान नहीं पाए. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है. Rewa attack on bjp leader