रीवा। प्रदेश की तीसरी फुल बॉडी सेनिटाइजिंग मशीन रीवा नगर निगम द्वारा शहर की कंपनी यूनिक इंफ़्रा ने बना ली है. शहर की ज़रूरत और वर्तमान कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह मशीन काफी कारगर साबित होगी. अभी यह मशीन नगर निगम के सफाई गोदाम में स्थापित की गई है. निगम के सफाईकर्मी और ऐसे कर्मचारी जो दिन रात शहर की सफाई व्यवस्था में लगे हैं वो काफी खुश हैं.
हालांकि रीवा में अभी कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन तब भी ऐसे कर्मचारी जो आपात ड्यूटी में लगे हैं, वे संक्रमित होने की आशंका से ग्रसित रहते हैं. निगम अधिकारियों से बात करने और उनकी आशंकाओं को देखते हुए कम्पनी ने मात्र एक दिन में इस मशीन को तैयार किया है. 5×10 फीट साइज की यह मशीन डीसी मोटर पर बनी है. जो बटन ऑन करते ही सेनिटाइजर का छिड़काव करती है.
मशीन बैटरी से चलती है जिसे आवश्यकता पड़ने पर चार्ज किया जा सकता है. इसमें अंदर जाने के 5 से 10 सेकेंड के बाद व्यक्ति और उसका सामान भी सेनिटाइज हो जाता है. यूनिक इंफ़्रा के कर्मचारी ने बताया कि डिमांड के हिसाब से मशीन में आवश्यक बदलाव भी किये जा सकते हैं और इसे सेंसर पर भी आधारित बनाया जा सकता है.