रीवा। रीवा में नगर-निगम आयुक्त सभाजीत यादव और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. आयुक्त सभाजीत यादव ने राजेंद्र शुक्ल पर पांच करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया है. आयुक्त कहना है कि 'राजेंद्र शुक्ल ने सार्वजनिक मंचों से उनकी मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है'.
नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि, उन्होंने सारे काम शासन और कानून के दायरे में किए है. कमिश्नर ने अपने पूर्ण कार्यकाल की लिखित रूप में जानकारी राजेंद्र शुक्ल को मंत्री रहते हुए दी थी. जिसमें कोई अनियमितता नहीं थी. बावजूद इसके शुक्ल ने उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है.
आयुक्त ने कहा कि, वह उन पर पांच करोड़ रुपए की मानहानि की कार्रवाई कर रहे हैं, अगर उन्होंने यह भुगतान नहीं किया तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.
यह था पूरा मामला
बता दे कि रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने एक मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद कई बार बीजेपी नेता और खुद राजेंद्र शुक्ला के द्वारा मंच से नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ टिप्पणी भी की गई. जिसके बाद अब निगम आयुक्त ने मानहानि का दावा ठोका है.