रीवा। शराब की दुकानों पर में विगत 1 सप्ताह से बंपर ऑफर का अजब खेल चल रहा है. जिसमें मधु प्रेमियों को शराब पिलाने के लिए शराब कारोबारियों द्वारा एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त की दा रही है. जिसके बाद मधु प्रेमियों का हुजूम ठेकों के बाहर लग रहा है. मगर आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले कारोबारियों पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. बताया जा रहा है कि मार्च क्लोजिंग महीने में माल खपाने के लिए शराब कारोबारियों ने यह ऑफर शुरू किया गया है.
डिस्काउंट के पोस्टर लगते ही उमड़ी भीड़: अगर आप मदिरा प्रेमी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि नशे के कारोबार को बढ़ाने के लिए करने के लिए शराब कारोबारी के द्वारा अजब का ऑफर तैयार किया गया है. जिससे जिले के भीतर किसी भी शराब दुकान में आप मदिरा की एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त में पा सकते हैं. यह ऑफर विगत 1 सप्ताह से चल रहा हैं, जहां मार्च के क्लोजिंग महीने में माल को खपाने के लिए शराब कारोबारियों के द्वारा यह बम्पर ऑफर शुरू किया गया है.
1 अप्रैल से होना है नया टेंडर: आबकारी अधिकारी की मानें तो शराब दुकानों में शुरू किया गया 1 बोतल पर 1 बोतल फ्री का ऑफर आबकारी नियमों की अवहेलना श्रेणी में आता है. मगर 1 सप्ताह से चल रहे इस ऑफर को बंद कराने या इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने को लेकर प्रशासनिक अमला आगे नहीं आया है. जिसके कारण शराब कारोबारी के द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.