ETV Bharat / state

शराब को लेकर यह कैसा ऑफर! मार्च क्लोजिंग में शराबियों की बल्ले-बल्ले, एक के साथ एक फ्री का बंपर धमाका - रीवा एमपी एक के साथ एक फ्री शराब बंपर धमाका

रीवा सहित प्रदेश के तमाम जिलों में अप्रैल माह से आबकारी विभाग का नया टेंडर खुलने जा रहा है. जिसके कारण अब पुराने शराब कारोबारियों के द्वारा क्लोजिंग महीने में अपने माल को खपाने के लिए 1 बोतल पर 1 बोतल फ्री शराब बेची जा रही है.

Free Bumper Explosion With A Wine Bottle
एक शराब की बोतल के साथ एक फ्री का बंपर धमाका
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:31 PM IST

रीवा। शराब की दुकानों पर में विगत 1 सप्ताह से बंपर ऑफर का अजब खेल चल रहा है. जिसमें मधु प्रेमियों को शराब पिलाने के लिए शराब कारोबारियों द्वारा एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त की दा रही है. जिसके बाद मधु प्रेमियों का हुजूम ठेकों के बाहर लग रहा है. मगर आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले कारोबारियों पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. बताया जा रहा है कि मार्च क्लोजिंग महीने में माल खपाने के लिए शराब कारोबारियों ने यह ऑफर शुरू किया गया है.

Bumper explosion over alcohol
शराब को लेकर बंपर धमाका

डिस्काउंट के पोस्टर लगते ही उमड़ी भीड़: अगर आप मदिरा प्रेमी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि नशे के कारोबार को बढ़ाने के लिए करने के लिए शराब कारोबारी के द्वारा अजब का ऑफर तैयार किया गया है. जिससे जिले के भीतर किसी भी शराब दुकान में आप मदिरा की एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त में पा सकते हैं. यह ऑफर विगत 1 सप्ताह से चल रहा हैं, जहां मार्च के क्लोजिंग महीने में माल को खपाने के लिए शराब कारोबारियों के द्वारा यह बम्पर ऑफर शुरू किया गया है.

मार्च क्लोजिंग में शराबियों की बल्ले-बल्ले

1 अप्रैल से होना है नया टेंडर: आबकारी अधिकारी की मानें तो शराब दुकानों में शुरू किया गया 1 बोतल पर 1 बोतल फ्री का ऑफर आबकारी नियमों की अवहेलना श्रेणी में आता है. मगर 1 सप्ताह से चल रहे इस ऑफर को बंद कराने या इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने को लेकर प्रशासनिक अमला आगे नहीं आया है. जिसके कारण शराब कारोबारी के द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान पीड़िता पहुंची पुलिस थाने, निकाह के बाद शुरु हुआ मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला

रीवा। शराब की दुकानों पर में विगत 1 सप्ताह से बंपर ऑफर का अजब खेल चल रहा है. जिसमें मधु प्रेमियों को शराब पिलाने के लिए शराब कारोबारियों द्वारा एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त की दा रही है. जिसके बाद मधु प्रेमियों का हुजूम ठेकों के बाहर लग रहा है. मगर आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले कारोबारियों पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. बताया जा रहा है कि मार्च क्लोजिंग महीने में माल खपाने के लिए शराब कारोबारियों ने यह ऑफर शुरू किया गया है.

Bumper explosion over alcohol
शराब को लेकर बंपर धमाका

डिस्काउंट के पोस्टर लगते ही उमड़ी भीड़: अगर आप मदिरा प्रेमी हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि नशे के कारोबार को बढ़ाने के लिए करने के लिए शराब कारोबारी के द्वारा अजब का ऑफर तैयार किया गया है. जिससे जिले के भीतर किसी भी शराब दुकान में आप मदिरा की एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त में पा सकते हैं. यह ऑफर विगत 1 सप्ताह से चल रहा हैं, जहां मार्च के क्लोजिंग महीने में माल को खपाने के लिए शराब कारोबारियों के द्वारा यह बम्पर ऑफर शुरू किया गया है.

मार्च क्लोजिंग में शराबियों की बल्ले-बल्ले

1 अप्रैल से होना है नया टेंडर: आबकारी अधिकारी की मानें तो शराब दुकानों में शुरू किया गया 1 बोतल पर 1 बोतल फ्री का ऑफर आबकारी नियमों की अवहेलना श्रेणी में आता है. मगर 1 सप्ताह से चल रहे इस ऑफर को बंद कराने या इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने को लेकर प्रशासनिक अमला आगे नहीं आया है. जिसके कारण शराब कारोबारी के द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान पीड़िता पहुंची पुलिस थाने, निकाह के बाद शुरु हुआ मारपीट और प्रताड़ना का सिलसिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.