रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुऐ आज बुधवार को एक भ्रष्ट पटवारी को 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी ने 8 एकड़ की भूमि का सीमांकन करने के एवज में मनगवां निवासी शैलेंद्र द्विवेदी से 8000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. पटवारी से तंग आकर शिकायतकर्ता ने पहले 181 में शिकायत की, उसके बाद लोकायुक्त पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जांच कर आरोपी पटवारी को ट्रैप किया और 8000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई आरोपी पटवारी के निवास में की गई.
लोकयुक्त के हत्थे चढ़ा एक और भ्रष्ट पटवारी: आए दिन हो रही लोकायुक्त कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट अधिकारियों के काले कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रीवा जिले के मनगवां स्थिति ग्राम पड़रिया का है. ग्राम उलही खुर्द तहसील मनगवां के निवासी शैलेंद्र द्विवेदी से आरोपी पटवारी सियालाल साकेत ने 8 एकड़ की भूमि का सीमांकन करने की एवज में 8000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने भ्रष्ट पटवारी से तंग आकर उसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. आज बुधवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी पटवारी को 8000 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
जमीन का सीमांकन करने के एवज में मांगी थी रिश्वत: बताया गया की जमीन का सीमांकन करने के लिए पटवारी सियालाल साकेत अनाकनी कर रहा रहा था. पीड़ित ने आरआई से अपनी फाइल की जानकारी जुटाई तो आरआई ने कहा फाइल पटवारी के पास होगी. पीड़ित बार-बार इधर-उधर चक्कर काटता रहा. अंत में वह तहसील कार्यालय पहुंचा वहां से उसे जानकारी मिली कि उसकी फाइल पटवारी सियालाल साकेत के पास है. पीड़ित एक बार फिर पटवारी के पास पहुंचा और उससे जमीन का सीमांकन करने की बात कही. पटवारी एक बार फिर जमीन का सीमांकन करने के लिऐ आना कानी करने लगा और 8000 रिश्वत की मांग कर दी.
गिरफ्त में आया पटवारी: रिश्वतखोर पटवारी से तंग आकर पीड़ित शैलेंद्र द्विवेदी ने पहले तो सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत की इसके बाद भ्रष्ट पटवारी सियालाल साकेत की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में कर दी. लोकयुक्त की टीम ने अपना जाल बिछाया इसके बाद पीड़ित शैलेन्द्र द्विवेदी रिश्वत की रकम लेकर पटवारी के घर पहुंचा. रिश्वत की रकम लेते ही लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश दी और आरोपी पटवारी को 8000 रुपए रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि ''शिकायत पर आरोपी पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए हिरासत में ले लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.''