रीवा। एक साल बीतने के बाद कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते केंद्र और प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है. कोरोना महामारी से बचने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. आज रीवा जिला प्रशासन के द्वारा "मेरी सुरक्षा मेरा मास्क" जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, जिसमे साउंड सिस्टम और प्रशासनिक वाहनों में लगे सायरन को लगातार 2 मिनट तक बजाकर लोगों को जागरूक किया.
- 2 मिनट तक बजाए सायरन
सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए. जिसमें जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया. आज रीवा जिला प्रशासन ने 'मेरी सुरक्षा मेरा मास्क' के अलावा 'दो गज दूरी मास्क है जरूरी' जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान जिला प्रशासन ने साउंड सिस्टम और वाहनो में लगे सायरन को 2 मिनट तक लगातार बजाकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा और कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए.
कोरोना के खिलाफ अधिकारियों और नेताओं ने बजाया सायरन
- तेजी के साथ बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण अब एक बार फिर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिसके कारण देश के कई हिस्सों एक दिन का लॉकडाउन किया गया. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार भी अब अलर्ट मोड पर है सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक बार फिर से जनजागरूकता अभियान चला रही है. जिसके चलते गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. गाइडलाइन के अनुसार " मेरी सुरक्षा मेरी मास्क" के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के निर्देश जारी किए गए.