रीवा। बीते 6 अप्रैल को गोविंदगढ़ निवासी संगीता ने 10 अन्य महिलाओ के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. ठगी की शिकार महिलाओं ने बताया कि दो अज्ञात लोग उनके घर आए. उन्होंने बताया कि शासन की ओर से महिलाओं के हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे है.आप सब लोग अपने आधार कार्ड का नंबर नोट करवाकर थंब मशीन में अंगूठा लगा दो. सभी महिलाओ ने आधार कार्ड का नंबर देकर मशीन में अंगूठा लगाया, जिसके बाद आरोपी मौके से चले गए. जिसके बाद महिलाओ को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गईं. इसी तरह से 16 मार्च को एक अन्य मामला गोविंदगढ़ थाने पहुंचा. इस महिला के साथ भी गिरोह ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक : ठगी का शिकार हुई पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर गोविंदगढ़ पुलिस ने अंज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और ठग गिरोह की तलाश में जुट गई. सबसे पहले पुलिस की टीम ने गांव की महिलाओं को इस तरह के ठग गिरोह से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. इसके बाद अरोपियों को पकड़ने की मुहिम शुरू करते हुए सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दी. दो दिन पूर्व पुलिस की टीम ने 5 आरोपियों को पकड़ने में सफ़लता प्राप्त की. गिरफ्तार कर उन्हें थाने लाया गया.
मास्टरमाइंड ने गिरोह में लड़कों को रखा : पुलिस के मुताबिक 5 सदस्यीय ठग गिरोह का मास्टरमाइंड विकास कोरी है. वह मनगवां में बैठकर पूरे गिरोह को संचालित कर रहा था. गिरफ्तार मास्टरमाइंड नए लड़कों को अपनी बातों में उलझाकर उन्हे अपराध करने के लिए प्रेरित करता था. इसके बाद उन लड़कों को वह अंगूठा लगाकर पैसे निकालने वाली एक मशीन, एक मोबाइल फोन और एक आईडी उपल्ब्ध करवाता था, जिसके बाद इन लड़कों द्वारा क्षेत्रों मे जाकर देहाती महिलाओं के साथ हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर ठगी की जाती थी.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
10 मोबाइल, 5 थंब मशीन बरामद : गोविंदगढ़ थाना पुलिस की टीम ने पकड़े गए 5 सदस्यीय ठग गिरोह के पास से 10 मोबाइल, 5 थंब इंप्रेशन मशीन व मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के बैंक की खातों को होल्ड में रखवा दिया है. पुलिस को आरोपियोंं के खातों में लाखों रुपए की रकम होने की आशंका है. आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही. पता लगाया जा रहा है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अपील की है कि वह इस तरह के लोगों से सावधान रहें. इस तरह के कार्य कराने से पहले अपने किसी नजदीकी और जानकर व्यक्ति से सलाह लें या फिर पुलिस को सूचित करें.