रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वरदात सामने आई है, जहां एक मकान में किराए से रह रही महिला के आशिक ने पिस्टल निकाल कर मकान मालिक के ऊपर फायरिंग कर दी. पिस्टल से निकली गोली सीधा मकान मालिक के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां पर मौजूद आस-पास के लोग तत्काल मकान मालिक को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां गंभीर हालात में डाक्टरों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
महिला के प्रेमी ने मकान मालिक के सीने में दाग दी गोली: घटना मऊगंज थाना क्षेत्र की है, जहां मऊगंज निवासी मनीष कचेर के दो मकान है. एक मकान में वह खुद रहते है, जबकि कुछ ही दूरी पर स्थित दूसरे मकान को उन्होंने किराए से दे रखा है. मनीष कचेर के मकान में कई किराएदार रहते है, ऐसे ही मनीष कचेर के मकान में एक महिला अपने पति के साथ किराए से रहती थी. महिला का पति पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है, वह अक्सर ट्रक लेकर बाहर चला जाता है. वर्तमान में वह ट्रक लेकर महाराष्ट्र के सोलापुर गया हुआ है.
ट्रक ड्राइवर पति घर से बाहर, उसी दौरान मिलने आता था प्रेमी: किराए के मकान में रह रही महिला का मनगवां निवासी अमित गुप्ता से प्रेम प्रसंग था, अक्सर वह महिला के घर आया जाया करता था. पिछले कई दिनों से महिला का पति घर से बाहर है जिसके चलते महिला का प्रेमी पिछले 3 दिनों से उससे मिलने रोज रात को उसके घर आ रहा था, इसकी भनक अन्य किराएदारों को हुई. जिसके बाद सभी किराएदारों मिलकर महिला की शिकायत घर के मकान मालिक मनीष कचेर से कर दी.
किराए के मकान में रह रही थी महिला: सोमवार की देर रात मकान मालिक समेत अन्य किराएदारों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. इस दौरान सोमवार की रात तकरीबन 3 बजे जब महिला के बुलावे पर प्रेमी उससे मिलने उसके घर पहुंच गया, तभी इसकी जानकारी मकान मालिक मनीष कचेर को मिल गई. सूचना मिलते ही मकान मालिक मौके पर पहुंच गया. मनीष ने आपत्ति जताते हुए महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ शुरु की. तभी महिला के प्रेमी अमित गुप्ता वहां से भागने लगा और अपनी जेब से पिस्टल निकाल कर मकान मालिक के सीने फायरिंग कर दी. पिस्टल से निकली गोली मनीष के सीने में जा लगी.
आरोपी प्रेमी फरार तलाश जारी: इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला का प्रेमी मौके फरार हो गया. आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गंभीर रूप से घायल मकान मालिक मनीष कचेर को उपचार के लिए संजयगांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किराएदार महिला को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी प्रेमी की तलाश में जुट गई. गोली मकान मालिक मनीष कचेर के सीने में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल है. वहीं पुलिस महिला को थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है.
मकान मालिक ने की पूछताछ तो यूवक ने कर दी पिस्टल से फायरिंग: मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे का कहना है कि "सोमवार देर रात मऊगंज कस्बे से मनीष कचेर को गोली लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. सूचना पाकर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. महिला मनीष कचेर के मकान पर किराए से रहती थी, उसका पति काम से बाहर गया था. पिछले तीन चार दिनों से मनगवां निवासी अमित गुप्ता महिला से मिलने उसके कमरे पर आ रहा था. मकान मालिक ने बीती रात उसे पकड़ लिया, पूछताछ के दौरान वह भागने लगा और पिस्टल निकाल कर उसने मनीष पर फायरिंग कर दी. आरोपी फरार है उसे पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है. हमने महिला को गिरफ्तार कर लिया है."