रीवा। समान थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मौके से भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए आरोपी के पास से 1 लाख कीमत का 10 किलो गांजा जब्त किया गया है. आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके गांजे की खेप को खापने की फिराक में खड़े हुए थे. मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि सफेद रंग के मैक्स वाहन में सवार दो लोग गांजा की खेप लेकर खड़े हुए है. पुलिस ने दबिश दी और एक आरोपी सहित वाहन की बीच वाली सीट के नीचे छिपा कर रखा गया. 10 किलो गांजा पुलिस बरामद कर लिया.
10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी कि समान थाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन के पास सफेद रंग के चार पहिया मैक्स वाहन में दो लोग सवार हैं. उनके पास गांजा की खेप है और वह उसे खपाने की तैयारी में है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि चार पहिया मैक्स वाहन में दो लोग बैठे हुए है. पुलिस ने दबिश देते हुए एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा.
फोर व्हीलर वाहन की सीट के नीचे छिपाया था गांजा: पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के बाद जब वाहन की बारीकी से तलाशी ली तो उन्हें वाहन के बीच वाली सीट के नीचे एक काले रंग का पॉलिथिन का पैकेट मिला. पुलिस ने जब पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजा की खेप मिली. बताया गया कि जब्त किया गया गांजा 10 किलो के आसपास है. जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है. आरोपी शैलेन्द्र तिवारी से गांजा के सम्बन्ध में पूछताछ की गई. उसने बताया कि बेलवा पैकान निवासी राहुल सिंह ने मुझे और पिंटू द्विवेदी को 10 किलो ग्राम गांजा बेचने के लिए दिया था, राहुल सिंह से गांजा की खेप लेकर उसे बिक्री करने के लिए गाड़ी में रखे थे.
ये खबरें भी पढ़ें |
तीन तस्कर बने आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई: एडिशनल एसपी ने बताया कि "पकड़े गए गांजा तस्कर शैलेंद्र तिवारी से पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है. जबकि कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हुए पिंटू द्विवेदी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने शैलेंद्र तिवारी व उसके साथी पिंटू द्विवेदी के अलावा राहुल सिंह के किलाफ धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 1 लाख कीमत का गांजा और मैक्स वाहन को पुलिस ने जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.