ETV Bharat / state

Rewa Crime News: भगवान महावीर की चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति को पुलिस ने 8 घंटें में किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार - रीवा में भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्ति बरामद

दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की चोरी हुई मूर्ति को पुलिस ने 8 घंटे में बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिर मूर्ति चोर तक पहुंची है. थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Rewa Crime News
रीवा में भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्ति बरामद
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 9:29 PM IST

रीवा में भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्ति बरामद

रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर्ट रोड पर स्थित दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी हो जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. चोरी हुई भगवान महावीर की मूर्ति अष्टधातु की थी जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. मूर्ति चोरी होने की सूचना पकार मौके पर पुलिस और स्थानीय विधायक पहुंच गए. वहीं, पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और चोर की तलाश में जुट गई. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिर मूर्ति चोर तक पहुंच गई और घटना के 8 घंटे बाद अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर पुलिस ने राहत की सांस ली.

दरअसल, रोज की तरह शुक्रवार की सुबह दिगंबर जैन मंदिर में पूजा अर्चना करने आई स्थानीय भक्त शिवकुमारी जैन ने सुबह 7:15 बजे मंदिर के पट खोले थे. पूजा अर्चना करने के बाद वह मंदिर से चली गई. वहीं, मंदिर के पुजारी राजेश जैन के मुताबिक सुबह 7:30 बजे वह भी मंदिर पहुंचे तब एक युवक मंदिर से बाहर निकल रहा था. उन्होंने मंदिर की ओर देखा तो भगवान महावीर की मूर्ति अपने स्थान से गायब थी. उन्हें आशंका हुई कि मंदिर से निकले युवक ने मूर्ति चोरी कर ली. उन्होंने युवक को पकड़ने के लिए पीछे पलट कर देखा तो युवक मूर्ति लेकर फरार हो चुका था.

मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक और पुलिसः जैन मंदिर से मूर्ति चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ला भी घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई कर मूर्ति चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद करने के निर्देश दिए. पुलिस की टीम ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और चोर की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की पहचान कर ली. पुलिस ने 8 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर ली. पुलिस की ओर से पकड़ा गया शातिर चोर कलीम खान सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी है.

ये भी पढ़ें :-

8 घंटे में मूर्ति चोर गिरफ्तारः इस मामले में थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि "चोरी की घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली और उसके फुटेज को खंगालना शुरू किया. घटना के 8 घंटे बाद पुलिस की टीम मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से भगवान महावीर की अष्टधातु से बनी मूर्ति बरामद कर ली गई है. आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. "

रीवा में भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्ति बरामद

रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फोर्ट रोड पर स्थित दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी हो जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. चोरी हुई भगवान महावीर की मूर्ति अष्टधातु की थी जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. मूर्ति चोरी होने की सूचना पकार मौके पर पुलिस और स्थानीय विधायक पहुंच गए. वहीं, पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और चोर की तलाश में जुट गई. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिर मूर्ति चोर तक पहुंच गई और घटना के 8 घंटे बाद अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर पुलिस ने राहत की सांस ली.

दरअसल, रोज की तरह शुक्रवार की सुबह दिगंबर जैन मंदिर में पूजा अर्चना करने आई स्थानीय भक्त शिवकुमारी जैन ने सुबह 7:15 बजे मंदिर के पट खोले थे. पूजा अर्चना करने के बाद वह मंदिर से चली गई. वहीं, मंदिर के पुजारी राजेश जैन के मुताबिक सुबह 7:30 बजे वह भी मंदिर पहुंचे तब एक युवक मंदिर से बाहर निकल रहा था. उन्होंने मंदिर की ओर देखा तो भगवान महावीर की मूर्ति अपने स्थान से गायब थी. उन्हें आशंका हुई कि मंदिर से निकले युवक ने मूर्ति चोरी कर ली. उन्होंने युवक को पकड़ने के लिए पीछे पलट कर देखा तो युवक मूर्ति लेकर फरार हो चुका था.

मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक और पुलिसः जैन मंदिर से मूर्ति चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ला भी घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई कर मूर्ति चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद करने के निर्देश दिए. पुलिस की टीम ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और चोर की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की पहचान कर ली. पुलिस ने 8 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से भगवान महावीर की अष्टधातु की मूर्ति बरामद कर ली. पुलिस की ओर से पकड़ा गया शातिर चोर कलीम खान सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी है.

ये भी पढ़ें :-

8 घंटे में मूर्ति चोर गिरफ्तारः इस मामले में थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि "चोरी की घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली और उसके फुटेज को खंगालना शुरू किया. घटना के 8 घंटे बाद पुलिस की टीम मूर्ति चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से भगवान महावीर की अष्टधातु से बनी मूर्ति बरामद कर ली गई है. आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.