ETV Bharat / state

4 बच्चों समेत बीवी को मायके छोड़ नाबालिग साली के साथ फरार हुआ था जीजा, अब गिरफ्तार - रीवा क्राइम न्यूज

रीवा में एक जीजा की करतूत का भांडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल 2 महीने पहले आरोपी अपने 4 बच्चे समेत पत्नी को मायके में छोड़कर अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया था, जिसे अब पुलिस ने दबोचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 2:15 PM IST

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया, जहां एक सगा जीजा बहला-फुसलाकर अपनी नाबालिग साली को अपने साथ ले गया, जिसके बाद आरोपी ने पहले नाबालिग को मंदिर में ले जाकर शादी रचाई और फिर उसका दैहिक शोषण किया. बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा अपने घरवालों को बाहर कमाने की बात कहकर 4 बच्चे समेत अपनी पत्नी को ससुराल में छोड़कर चला गया था और साथ में अपनी नाबालिग साली को भी ले गया था. नाबालिग के गुम होने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां अब रविवार दो महीने के बाद आरोपी जीजा को पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार कर लिया है.

जीजा ने किया साली का अपहरण: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से किशोरी बीते दिसम्बर महीने में लापता हो गई थी, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को किशोरी के रीवा स्थित बिछिया थाना क्षेत्र में किराए के एक मकान में होने की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तत्काल बैकुंठपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने बिछिया में किराए के मकान से किशोरी को बरामद कर लिया, लेकिन जब उसका अपहरण करने वाले आरोपी का जब नाम सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी और कोई और नहीं बल्कि उसका सगा जीजा ही निकला.

अपनी साली से इकतरफा इश्क में पागल हुआ जीजा, महिला के पति की धारदार हथियार से हत्या

बच्चों समेत पत्नी को मायके में छोड़कर फरार हुआ था आरोपी: पत्नी और बच्चों को मायके में छोड़कर अपनी नाबालिग साली को लेकर उसका जीजा फरार हो गया था, परिजनों ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब उसे बरामद किया तो उसके अपहरणकर्ता के रूप जीजा का नाम सामने आया, हालाकि इस बात की भनक बच्ची के परिजनों को नहीं थी. इस बात की जानकारी जब बच्ची के परिजनों को लगी तो उनके होश उड़े गए, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जीजा से घटना के संबंध में पूछताछ कर पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और न्यायालय में पेश करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया.

मंदिर में रचाई शादी फिर किया दैहिक शोषण: मामले को लेकर बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि "दिसंबर माह में नाबालिग बच्ची के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस ने तत्काल मामला पंजीबद्ध कर जांच करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, पुलिस की टीम ने उसके रिश्तेदारों के यहां भी खोज की तब भी उसका कोई पता नहीं लग पाया. इसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को आरोपी और बच्ची के शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में होने की जनाकरी प्राप्त हुई, जहां से नाबालिग को दस्तयाब किया गया. वहीं मामले में नाबालिग के जीजा को गिरफ्तार किया गया है, नाबालिग का जीजा ही उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले कर गया गया था. इसके बाद उसने एक मंदिर में लेजाकर जयमाला डालकर उसके साथ शादी रचाई और एक मकान में रखकर उसका दैहिक शोषण किया. पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है."

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया, जहां एक सगा जीजा बहला-फुसलाकर अपनी नाबालिग साली को अपने साथ ले गया, जिसके बाद आरोपी ने पहले नाबालिग को मंदिर में ले जाकर शादी रचाई और फिर उसका दैहिक शोषण किया. बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा अपने घरवालों को बाहर कमाने की बात कहकर 4 बच्चे समेत अपनी पत्नी को ससुराल में छोड़कर चला गया था और साथ में अपनी नाबालिग साली को भी ले गया था. नाबालिग के गुम होने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जहां अब रविवार दो महीने के बाद आरोपी जीजा को पुलिस ने रीवा से गिरफ्तार कर लिया है.

जीजा ने किया साली का अपहरण: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से किशोरी बीते दिसम्बर महीने में लापता हो गई थी, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को किशोरी के रीवा स्थित बिछिया थाना क्षेत्र में किराए के एक मकान में होने की जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने तत्काल बैकुंठपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने बिछिया में किराए के मकान से किशोरी को बरामद कर लिया, लेकिन जब उसका अपहरण करने वाले आरोपी का जब नाम सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाला आरोपी और कोई और नहीं बल्कि उसका सगा जीजा ही निकला.

अपनी साली से इकतरफा इश्क में पागल हुआ जीजा, महिला के पति की धारदार हथियार से हत्या

बच्चों समेत पत्नी को मायके में छोड़कर फरार हुआ था आरोपी: पत्नी और बच्चों को मायके में छोड़कर अपनी नाबालिग साली को लेकर उसका जीजा फरार हो गया था, परिजनों ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब उसे बरामद किया तो उसके अपहरणकर्ता के रूप जीजा का नाम सामने आया, हालाकि इस बात की भनक बच्ची के परिजनों को नहीं थी. इस बात की जानकारी जब बच्ची के परिजनों को लगी तो उनके होश उड़े गए, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जीजा से घटना के संबंध में पूछताछ कर पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और न्यायालय में पेश करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया.

मंदिर में रचाई शादी फिर किया दैहिक शोषण: मामले को लेकर बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि "दिसंबर माह में नाबालिग बच्ची के अपहरण की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस ने तत्काल मामला पंजीबद्ध कर जांच करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, पुलिस की टीम ने उसके रिश्तेदारों के यहां भी खोज की तब भी उसका कोई पता नहीं लग पाया. इसके बाद अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को आरोपी और बच्ची के शहर के बिछिया थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में होने की जनाकरी प्राप्त हुई, जहां से नाबालिग को दस्तयाब किया गया. वहीं मामले में नाबालिग के जीजा को गिरफ्तार किया गया है, नाबालिग का जीजा ही उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले कर गया गया था. इसके बाद उसने एक मंदिर में लेजाकर जयमाला डालकर उसके साथ शादी रचाई और एक मकान में रखकर उसका दैहिक शोषण किया. पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.