रीवा। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक का नाम अपने बयान के बाद चर्चा का विषय बने है. रीवा में इसी बयान से सियासी घमासान मचा था कि, अचानक से एक पोस्टर विवाद ने एक नया रुप ले लिया है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री गुरमीत सिंह मंगू द्वारा शहर के कई इलाकों में पोस्टर चस्पा है. यह पोस्टर अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
बीजेपी पर साधा निशाना: मामले को लेकर कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू फोन पर स्पष्ट किया कि, शहर में ये पोस्टर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने चस्पा किए हैं. इधर कांग्रेस नेता कुर्मी सिंह ने कहा कि, 'भाजपा के कई बड़े नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को किसी मसले पर चुप रहने के लिए कहा था. फिर वह किसानों के आंदोलन का मामला रहा हो या फिर काश्मीर और गोवा का. भारतीय जानता पार्टी में लोकतंत्र तो बचा नहीं है. उन्होंने अपने है कई बड़े नेताओं को चुप करवा दिया'.
रीवा पहुंचा सतपाल मलिक विवाद: जम्मू काश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान पुलवामा हमले पर बयानबाजी की थी. इस पर उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि, 'पुलवामा हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें चुप रहने को कहा था.
इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
ये भी किए थे दावे: मलिक ने अपने बयान में कहा था कि, पीएम मोदी ने एक ढाबे से फोन किया था और कहा था कि इस मामले पर चुप रहें. मलिक ने यह भी दावा किया कि पीएम के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी उन्हें चुप रहने को कहा था. इसी इंटरव्यू में पूर्व गवर्नर ने यह भी दावा किया था कि आरएसएस नेता राम माधव हमसे मिलने आए थे. उन्होंने अंबानी से जुड़ी फाइल को लेकर जानकारी मांगी थी.