रीवा। संभागीय कमिश्नर ने सोमवार को मऊगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल के बीएमओ को निलंबित कर दिया और कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
रीवा संभाग के कमिश्नर डॅा. अशोक भार्गव सोमवार को मऊगंज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल और एकीकृत महिला बाल विकास सेवा केंद्र कार्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में फैली गंदगी और खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते सिविल अस्पताल के BMO पंकज को उन्होंने निलंबित कर दिया. इसके साथ ही कई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये है, जिनमें डॅा. आरएन शर्मा, डॉक्टर शिवेन्द्र त्रिपाठी, डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह, डॉक्टर अशोक पटेल समेत कई दूसरे कर्मचारी शामिल हैं.
संभाग कमिश्नर ने इस दौरान एकीकृत महिला एवं बाल विकास कार्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां पर उन्हें कार्यालय में दिसम्बर 2018 से उपस्थिति रजिस्टर संधारित नहीं होने पर सहायक ग्रेड -3 राजकुमार वर्मा की 2 साल की वेतन वृद्धि रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं. वहीं 3 सुपरवाइजरों माया सोनी, श्रुति मिश्रा और अंजू त्रिपाठी द्वारा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं करने पर संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.