रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रीवा सिरमौर रोड के इटौरा मार्ग में शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में गलत दिशा से आ रही कार ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. कार और बाइक के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से और बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस की टीम पहुंच गई, जिसके बाद घायलों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहीं कार सवार युवकों को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई है जिनसे पूछताछ की जा रही है. (rewa sadak hadsa)
कार के अंदर मिली शराब की बोतल: घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइल के परखच्चे उड़ गए, टक्कर में कार के अंदर लगे एयर बैग भी खुल गए. पुलिस ने एक्सीडेंटल कार और क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. कार के अंदर से पुलिस को शराब की बोतल व नमकीन भी बरामद हुई है. शराब की बोतल देखकर अंदाजा लगाया गया कि कार सवार युवक शराब के नशे में थे और गलत साइड से कार ड्राइव कर बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दूध विक्रेता की मौके मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक में सवार तीन अन्य लोग गभीर रूप से घायल हो गए. (rewa car accident news)(sirmour road rewa)