ETV Bharat / state

BJP Jan Ashirwad Yatra: रीवा के सेमरिया में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जनता से मांगा समर्थन

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा पहुंची. इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे. यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. वहीं, गृहमंत्री और जनसंपर्क मंत्री ने जनता से समर्थन मांगा.

Rewa semariya Jan ashirwad yatra
सेमरिया पहुंची बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 10:09 AM IST

सेमरिया पहुंची बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

रीवा। सतना जिले के चित्रकूट से प्रारंभ हुई भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा रीवा जिले में प्रवेश हुई. 6 सितंबर को रीवा पहुंची यात्रा सेमरिया विधानसभा के कई इलाकों से निकाली गई, जिसका कार्यकर्ता और जनता ने स्वागत किया गया. सेमरिया विधानसभा से शुरू हुई यात्रा सिरमौर विधानसभा में प्रवेश करेगी. यात्रा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, विंध्य के प्रभारी सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने रथ में सवार होकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

गृह मंत्री ने सभा को किया संबोधित, कांग्रेस को घेरा: जन आशीर्वाद यात्रा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''हम जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से कुछ कहने नहीं, बल्कि पूछने आए हैं. जनता जनार्दन यह बताए कि क्या भाजपा सरकार आने के पहले भी इसी तरह आप लोगों के काम होते थे. क्या प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ कभी पहले भी मिला था. आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार आपकी चिंता कर रहे हैं. उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के माध्यम से आप लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रहे है. यह तभी से हो रहा है, जब से देश में पीएम मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकारें आई हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि आप लोग सतर्क रहें. अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार आ गई तो आपके लिए योजनाएं बनाना तो दूर, जो चल रहीं हैं वो भी बंद हो जाएंगी.''

Also Read:

जनसंपर्क मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां: सभा को संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि ''कांग्रेस के कुशासन को भाजपा सरकार ने समाप्त किया. देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो 20 वर्षों से सत्ता में रहने के बाद भी जन आशीर्वाद यात्रा निकालती है और जनता का आशीर्वाद मांगती है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तो कहते ही थे कि चुनाव वोट से नहीं मैनेजमेंट से जीते जाते हैं.''

सिर्फ वोट हासिल करना जानती है कांग्रेस: राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कहा कि ''कांग्रेस सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहती है लेकिन सत्ता पाने के बाद काम नहीं करना जानती. अगर काम करना चाहती, तो बाणसागर परियोजना कब की पूरी हो गई होतीं.'' उन्होंने कहा कि ''हमारी सरकार जब से आई है, लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं. बाणसागर परियोजना का पानी गांव-गांव खेत-खेत पहुंच रहा है और क्षेत्र का विकास भी हुआ है.''

सेमरिया पहुंची बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा

रीवा। सतना जिले के चित्रकूट से प्रारंभ हुई भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा रीवा जिले में प्रवेश हुई. 6 सितंबर को रीवा पहुंची यात्रा सेमरिया विधानसभा के कई इलाकों से निकाली गई, जिसका कार्यकर्ता और जनता ने स्वागत किया गया. सेमरिया विधानसभा से शुरू हुई यात्रा सिरमौर विधानसभा में प्रवेश करेगी. यात्रा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, विंध्य के प्रभारी सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने रथ में सवार होकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

गृह मंत्री ने सभा को किया संबोधित, कांग्रेस को घेरा: जन आशीर्वाद यात्रा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''हम जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से कुछ कहने नहीं, बल्कि पूछने आए हैं. जनता जनार्दन यह बताए कि क्या भाजपा सरकार आने के पहले भी इसी तरह आप लोगों के काम होते थे. क्या प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ कभी पहले भी मिला था. आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार आपकी चिंता कर रहे हैं. उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के माध्यम से आप लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रहे है. यह तभी से हो रहा है, जब से देश में पीएम मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकारें आई हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि आप लोग सतर्क रहें. अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार आ गई तो आपके लिए योजनाएं बनाना तो दूर, जो चल रहीं हैं वो भी बंद हो जाएंगी.''

Also Read:

जनसंपर्क मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां: सभा को संबोधित करते हुए जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि ''कांग्रेस के कुशासन को भाजपा सरकार ने समाप्त किया. देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो 20 वर्षों से सत्ता में रहने के बाद भी जन आशीर्वाद यात्रा निकालती है और जनता का आशीर्वाद मांगती है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तो कहते ही थे कि चुनाव वोट से नहीं मैनेजमेंट से जीते जाते हैं.''

सिर्फ वोट हासिल करना जानती है कांग्रेस: राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कहा कि ''कांग्रेस सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहती है लेकिन सत्ता पाने के बाद काम नहीं करना जानती. अगर काम करना चाहती, तो बाणसागर परियोजना कब की पूरी हो गई होतीं.'' उन्होंने कहा कि ''हमारी सरकार जब से आई है, लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं. बाणसागर परियोजना का पानी गांव-गांव खेत-खेत पहुंच रहा है और क्षेत्र का विकास भी हुआ है.''

Last Updated : Sep 7, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.