रीवा। प्रदेश सरकार के भू-माफियों और अवैध कब्जेधारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है, इसी के चलते रीवा कलेक्टर के निर्देश पर शहर के बाहर इटौरा बायपास हाईवे के किनारे काफी समय से किए गए कब्जे को नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा सयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
शनिवार को जिला प्रशासन की कार्रवाई का बुल्डोजर इटौरा बायपास हाइवे के किनारे रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों पर चला. इन लोगों ने काफी समय से अतिक्रमण कर रखा था. जिला प्रशासन ने इनको हटाकर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया है.
इस दौरान नगर निगम का अमला और तहसीलदार मौजूद रहे. इन लोगों को जगह खाली करने के लिए पहले भी कई बार कहा जा चुका था लेकिन इन लोगों ने जगह नहीं खाली की. जिसके बाद शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.