रीवा। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, कि बीजेपी सुनियोजित तरीके से गांधी की विचारधारा को समाप्त करना चाहती है. गांधी की विचारधारा खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी का दोहरा चरित्र बताते हुए कहा कि, दिल में गोडसे है और मुंह पर गांधी हैं.
उन्होंने कहा कि 'वो कौन सी विचारधारा है, जिस विचारधारा ने गोडसे को राष्टभक्त कहा. जिन लोगों ने गांधी को देश द्रोही कहा और जिस विचारधारा के लोगों ने सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद को आतंकवादी की संज्ञा दी. ये लोग देश में कौन सा इतिहास पढ़ाना चाहते हैं. ये सोचने का विषय'.
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के कारण बर्बाद हुई किसानों की फसल का मुआवजा देने की मांग की है . उन्होंने कहा ऐसे आपदा के समय में केंद्र सरकार किसी तरह के राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर आपदा राशि उपलब्ध करवाए और मध्यप्रदेश के हिस्से में जो सहायता राशि आती है, ताकि किसानों की जल्द से जल्द मदद हो सके.