रीवा। शासकीयठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय केछात्रों ने परीक्षा में उचित परिणाम ना आने के कारण प्राचार्य ऑफिस के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया.इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों की बातों को सुनकर उसके निराकरण की बात कही और छात्रों को शांत कराया.
छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय के करीब 80% छात्र फेल कर दिए गए हैं, जो छात्र पिछले सेमेस्टर एग्जाम में 70% नंबर लाए हैं, उन्हें कुछ विषयों में दो या तीन नंबर मिल रहे हैं. इन सभी मांगों को लेकर छात्रों ने रीचेकिंग और रीएग्जाम की मांग की और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र, प्राचार्य ऑफिस के बाहर गए तो वहां ताला लटका हुआ मिला. इसके बाद महाविद्यालय प्राचार्य के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.
इस मामले में महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि यह मध्य प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अंतर्गत आता है. इस विषय पर महाविद्यालय प्रशासन किसी प्रकार से छात्रों के लिए कोई भी काम नहीं कर सकता. वहीं परिणाम का ठीकरा छात्रों पर फोड़ते हुए उन्होंने कहा कि जो छात्र नहीं लिखेगा, वह फेल तो होगा ही. इसे लेकर शिक्षक पर आरोप लगा देना सही नहीं है. वहीं छात्रों के 0 नंबर आने की बात पर उन्होंने कहा कि गणित जैसे विषय में जीरो नंबर आ जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.