ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने बताया गांधी परिवार का कहां से है गहरा नाता, बोलीं- सरकार बनाकर संबंधों को करें मजबूत - रीवा में प्रियंका गांधी की सभा

Gandhi Family Deep Connection With Rewa: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रीवा पहुंची. यहां उन्होंने जनता को गांधी परिवार का रीवा से नाता बताया. साथ ही प्रियंका गांधी ने रीवा वासियों से कांग्रेस की सरकार बनवाकर संबंध और मजबूत करने की बात कही.

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 4:24 PM IST

गांधी परिवार का कहां से है गहरा नाता

रीवा। एमपी के रीवा जिले में एसएएफ मैदान में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस पार्टी की विशाल जनसभा को संबोधित करने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए गांधी परिवार से रीवा के रिश्तों का जिक्र किया. उन्होंने बताया की जवाहर लाल नेहरू अक्सर चचाई जल प्रपात घूमने आते थे. हमारी दादी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने रीवा के कई दौरे किए. अब इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाकर इस रिश्ते को मजबूत बना दीजिए. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र का उल्लेख करते हुए कहा की एमपी में सरकार बनने के बाद तमाम व्यवस्थाएं की जाएगी.

रीवा के SAF मैदान पर प्रियंका गांधी ने की चुनावी सभा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का विंध्य दौरा हुआ. जहां वह पहले सतना जिले के चित्रकूट में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची. उसके तुरंत बाद रीवा के SAF ग्राउंड पहुंची. उन्होंने यहां पर अयोजित जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने पहले तो अपने संबोधन की शुरुआत में महामृत्युंजय नाथ की नगरी को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि इस धरती से गांधी परिवार का पुराना नाता है. उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरु को रीवा में स्थित चचाई जल प्रपात बेहद पसंद था. उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का रीवा से स्नेह था. जिसके चलते वह भी लगातार अक्सर रीवा का दौरा करते थे.

Priyanka Gandhi address sabha in Rewa
प्रियंका गांधी

वचन पत्र में उल्लेखित मुद्दो पर की जनता से चर्चा: इसके बाद प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वचन पत्र का जिक्र किया. उन्होंने वचन पत्र में उल्लेखित तमाम मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के तुरंत बाद इन योजनाओं पर काम किया जायेगा. प्रियंका गांधी ने वचन पत्र को दोहराते हुए कहा कि विद्यार्थियों के खाते में सीधे पैसे जायेंगे, किसानों को राहत दी जाएगी, नारी सम्मान योजना के साथ ही कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी.

यहां पढ़ें...

रीवा के सैनिक स्कूल इंजीनियरिंग कॉलेज भाजपा की देन नहीं: प्रियंका गांधी ने कहा की रीवा में जो सैनिक स्कूल है. जो इंजीनियरिंग कॉलेज है. वह भाजपा के सरकार ने तो बनाई नहीं है. यहां पर तो फर्जी घोषणाएं होती है. प्रियंका ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा मामा का रिश्ता बनाते हैं, मगर उन्होंने किसी भी तरह के काम नहीं किए. जब उनसे काम के बारे में पूछा जाए तो कहते हैं मामा है चिंता न करो. प्रियंका ने कहा बातों बातों में रिश्ता बनाने से कुछ नहीं होता. जनता के लिए काम करना पड़ता है. मामा जी ने 22 हजार घोषणाएं कर डाली. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी के लोग मात्र धर्म की राजनीति करते हैं और कुछ बात करो तो लड़ाई झगडे की बात हो जाती है.

केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा: इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने मोदी के लिऐ 16 हजार करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे. यह पैसा जनता का था. इसे जनता के हित में लगाने थे. किसानों के कर्ज माफ होने चाहिए थे. कोरोना के संकट काल में मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण कराया. जबकि उस वक्त फिजूल खर्ची की कोई जरूरत थी ही नहीं. उन्होंने अदानी और अंबानी को लेकर भी पीएम को जमकर घेरा.

गांधी परिवार का कहां से है गहरा नाता

रीवा। एमपी के रीवा जिले में एसएएफ मैदान में गुरुवार को आयोजित कांग्रेस पार्टी की विशाल जनसभा को संबोधित करने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए गांधी परिवार से रीवा के रिश्तों का जिक्र किया. उन्होंने बताया की जवाहर लाल नेहरू अक्सर चचाई जल प्रपात घूमने आते थे. हमारी दादी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने रीवा के कई दौरे किए. अब इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाकर इस रिश्ते को मजबूत बना दीजिए. प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र का उल्लेख करते हुए कहा की एमपी में सरकार बनने के बाद तमाम व्यवस्थाएं की जाएगी.

रीवा के SAF मैदान पर प्रियंका गांधी ने की चुनावी सभा: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का विंध्य दौरा हुआ. जहां वह पहले सतना जिले के चित्रकूट में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची. उसके तुरंत बाद रीवा के SAF ग्राउंड पहुंची. उन्होंने यहां पर अयोजित जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने पहले तो अपने संबोधन की शुरुआत में महामृत्युंजय नाथ की नगरी को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि इस धरती से गांधी परिवार का पुराना नाता है. उन्होंने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरु को रीवा में स्थित चचाई जल प्रपात बेहद पसंद था. उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी का रीवा से स्नेह था. जिसके चलते वह भी लगातार अक्सर रीवा का दौरा करते थे.

Priyanka Gandhi address sabha in Rewa
प्रियंका गांधी

वचन पत्र में उल्लेखित मुद्दो पर की जनता से चर्चा: इसके बाद प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वचन पत्र का जिक्र किया. उन्होंने वचन पत्र में उल्लेखित तमाम मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के तुरंत बाद इन योजनाओं पर काम किया जायेगा. प्रियंका गांधी ने वचन पत्र को दोहराते हुए कहा कि विद्यार्थियों के खाते में सीधे पैसे जायेंगे, किसानों को राहत दी जाएगी, नारी सम्मान योजना के साथ ही कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी.

यहां पढ़ें...

रीवा के सैनिक स्कूल इंजीनियरिंग कॉलेज भाजपा की देन नहीं: प्रियंका गांधी ने कहा की रीवा में जो सैनिक स्कूल है. जो इंजीनियरिंग कॉलेज है. वह भाजपा के सरकार ने तो बनाई नहीं है. यहां पर तो फर्जी घोषणाएं होती है. प्रियंका ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा मामा का रिश्ता बनाते हैं, मगर उन्होंने किसी भी तरह के काम नहीं किए. जब उनसे काम के बारे में पूछा जाए तो कहते हैं मामा है चिंता न करो. प्रियंका ने कहा बातों बातों में रिश्ता बनाने से कुछ नहीं होता. जनता के लिए काम करना पड़ता है. मामा जी ने 22 हजार घोषणाएं कर डाली. प्रियंका ने कहा कि बीजेपी के लोग मात्र धर्म की राजनीति करते हैं और कुछ बात करो तो लड़ाई झगडे की बात हो जाती है.

केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरा: इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने मोदी के लिऐ 16 हजार करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे. यह पैसा जनता का था. इसे जनता के हित में लगाने थे. किसानों के कर्ज माफ होने चाहिए थे. कोरोना के संकट काल में मोदी ने नए संसद भवन का निर्माण कराया. जबकि उस वक्त फिजूल खर्ची की कोई जरूरत थी ही नहीं. उन्होंने अदानी और अंबानी को लेकर भी पीएम को जमकर घेरा.

Last Updated : Nov 9, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.