सतना। नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसे वीडियो के जरिये ब्लैकमेलिंग के आरोपी कांग्रेस नेता पर सतना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया, लेकिन अब इस मामले पर सियासत शुरू हो चुकी है.
एक तफर कांग्रेस कार्यालय के घेराव को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने गिरफ्तारी दी, दो दूसरी तरफ युवा कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी इसे लव जिहाद शाबित करने पर आमादा है, तो कांग्रेस इसे शिवराज के प्रशासन की लापरवाही बता रही है.
इस सियासी अखाड़े को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी के विरोध में आज युवा मोर्चा ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे. युवा मोर्चा के आंदोलन के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिए हैं.
क्या है मामला
जिले में कोलगवां थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ लगातार 2 सालों तक दैहिक शोषण कर उसका वीडियो बनाना और उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी कांग्रेस नेता अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी के पास से भाजपा कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के लेटर पैड, फर्जी चेक, आय जाति निवास के फर्जी दस्तावेज, आरोपी के दो पैन कार्ड बरामद किए थे.