रीवा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर रीवा के हवाई पट्टी पहुंचे, जहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर के शराबबंदी वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं जिसकी वजह से तेजी से शराब की बिक्री हो रही है (Kamal Nath on liquor ban).
2023 में बीजेपी से सीधी टक्कर
वहीं 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारी लड़ाई संगठन के तौर पर भाजपा से है. वहीं शुक्रवार को स्टेट हेंगर में सीएम शिवराज से हुई मुलाकात को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ये मुलाकात अचानक हुई थी. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से वापसी के दौरान हवाई अड्डे पर अचानक उनकी मुलाकात सीएम शिवराज से हुई थी तथा दिग्विजय सिंह के धरने की कोई जानकारी ही कमलनाथ को नही थी.
'प्रदेश में आज हर वर्ग परेशान'
सिंगरौली के पूर्व सांसद स्वर्गीय तिलक राज सिंह को श्रद्धांजलि देने अपने एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली जाने के दौरान प्रवास पर रीवा पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा हवाई पट्टी में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते (Kamal Nath on CM Shivraj) हुए कहा कि शिवराज प्रदेश को नशे में रखना चाहते हैं. आज मध्यप्रदेश का यह हाल है कि हर वर्ग परेशान है. किसान हो, नौजवान हो या फिर छोटा व्यापारी हो हर एक वर्ग परेशान है.