रीवा। बुधवार को लोकायुक्त पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बघेल को 10,000 रुपए रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वही मामले में 3000 रुपए रिश्वत (Bribe) लेते थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) देशराज सिंह को भी ट्रैप किया गया है. जिसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने दोनों को निलंबन का नोटिस थमाया है. बताया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट (Arms Act case) के तहत मामला दबाने को लेकर थाना प्रभारी सहित एएसआई ने कुल तेरह हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसे लेकर लोकायुक्त पुलिस ने दोनों को ट्रैप किया और रंगे हाथों पकड़ा.
थाना प्रभारी व एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्ट अधिकारियों के भ्रष्टाचार के काले कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं, फिर चाहे किसी शासकीय कार्य में घोटालेबाजी की बात या फिर रिश्वतखोरी की. रिश्वत से जुड़ा एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से जहां बुधवार सुबह लोकायुक्त पुलिस के द्वारा 10,000 रुपए रिश्वत की रकम देते थाने में तैनात निरीक्षक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वही मामले पर 3000 रुपए रिश्वत लेते सहायक उपनिरीक्षक देशराज सिंह को भी पकड़ा गया है.
Arms Act case दबाने के लिए मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि आर्म्स एक्ट के एक मामले को दबाने को लेकर शिकायतकर्ता अश्विनी मिश्रा से थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल सहित एएसआई देशराज सिंह ने कुल 13000 रुपए रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की गई. तब लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दोनों को रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिसके बाद मामले पर तुरंत ही पुलिस विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए एसपी नवनीत भसीन ने दोनों ही कर्मचारियों को निलंबन का नोटिस भी थमा दिया है.
एसपी ने किया निलंबित
दरअसल 2 माह पूर्व गोविंदगढ़ के खंदो में बर्थडे पार्टी करने गए युवक ने मजाक-मजाक में खुद के पैर में गोली मार ली, जिसके बाद थाने में युवक ने लूट की घटना होने की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई. मगर पुलिस ने खुलासा किया कि युवक के साथ लूट नहीं हुई थी बल्कि उसने खुद से ही गोली चलाई थी. जिसके बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज की किया जाना था, मगर आर्म्स एक्ट के तहत मामला ना दर्ज करने के एवज में थाना प्रभारी और एएसआई ने रिश्वत की रकम की मांग की. रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.