ETV Bharat / state

रीवा: मऊगंज हत्याकांड में पुलिस का खुलासा, पत्नी- बेटी के टुकडे़-टुकड़े करने में आरोपी नहीं था अकेला

मऊगंज हत्याकांड में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पत्नी और मासूम बेटी के टुकडे़-टुकड़े करने में आरोपी पति अकेला नहीं था, इस वारदात को अंजाम देने में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जिनके साथ वारदात से पहले आरोपी ने शराब पिया था.

Police exposed in Rewa Mauganj murder case
मऊगंज हत्याकांड में पुलिस का खुलासा
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:41 PM IST

रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र के ढूढा दुआरी गांव में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक खुसासा किया है. आरोपी पति से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में दो अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिनके साथ बैठकर आरोपी ने घटना के पूर्व शराब पिया था. फिलहाल पुलिस इस घटना में उनकी भूमिका का भी पता लगा रही है.

मऊगंज हत्याकांड में पुलिस का खुलासा

मृतिका आरोपी की दूसरी पत्नी थी. 15 साल पूर्व उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी विधवा भाभी से 3 साल पहले शादी की थी. वारदात के कुछ समय पहले घर में उसकी पहली पत्नी के बच्चे मौजूद थे, जिन्हें उसने दादी के घर भेज दिया था. आरोपी ने पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसने जमीन में पड़े खून को गोबर से साफ कर दिया था और उनके शवों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया था.

पत्नी पर करता था शक
बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी टीबी का मरीज है और पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. बीमार होने की वजह से वो घर में ही रहता था और पत्नी बाहर जाती थी, जिस पर वो पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा. इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था और आरोपी ने शक में पत्नी के साथ एक साल की मासूम बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

क्या है मामला- पत्नी और मासूम बेटी के टुकडे़-टुकड़े कर बोरे में ले जा रहा था पति, गांव वालों ने पकड़ा


मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी गांव में पत्नी व एक साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर आरोपी ने उनके शवों के टुकडे़- टुकड़े कर बोरी में भर दिया. गुरुवार की रात वो बोरे को फेंकने जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मां- बेटी के शव को मर्चुरी में रखवा दिया है.

रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र के ढूढा दुआरी गांव में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक खुसासा किया है. आरोपी पति से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में दो अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिनके साथ बैठकर आरोपी ने घटना के पूर्व शराब पिया था. फिलहाल पुलिस इस घटना में उनकी भूमिका का भी पता लगा रही है.

मऊगंज हत्याकांड में पुलिस का खुलासा

मृतिका आरोपी की दूसरी पत्नी थी. 15 साल पूर्व उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी विधवा भाभी से 3 साल पहले शादी की थी. वारदात के कुछ समय पहले घर में उसकी पहली पत्नी के बच्चे मौजूद थे, जिन्हें उसने दादी के घर भेज दिया था. आरोपी ने पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसने जमीन में पड़े खून को गोबर से साफ कर दिया था और उनके शवों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया था.

पत्नी पर करता था शक
बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी टीबी का मरीज है और पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. बीमार होने की वजह से वो घर में ही रहता था और पत्नी बाहर जाती थी, जिस पर वो पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा. इस बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था और आरोपी ने शक में पत्नी के साथ एक साल की मासूम बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

क्या है मामला- पत्नी और मासूम बेटी के टुकडे़-टुकड़े कर बोरे में ले जा रहा था पति, गांव वालों ने पकड़ा


मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुआरी गांव में पत्नी व एक साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर आरोपी ने उनके शवों के टुकडे़- टुकड़े कर बोरी में भर दिया. गुरुवार की रात वो बोरे को फेंकने जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मां- बेटी के शव को मर्चुरी में रखवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.