रीवा। पद्मधर कॉलोनी स्थित मां काली मंदिर के पुजारी के साथ पुलिस ने मारपीट की है. जंहा मंदिर में घुसकर पुलिस ने पूजन सामग्री को तहस-नहस कर दिया और पुजारी की बेरहमी से पिटाई कर दी. रामनवमी के चलते शाम की आरती के लिए पुजारी वहां मौजूद थे. तभी पास के ही मोहल्ले से कुछ लोग वहां पूजा करने पहुंच गए.
देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है तो लॉकडाउन लगा दिया गया, ऐसे में अब लोग कहीं भी बाहर नहीं निकल सकते हैं. मंदिर के पास भीड़ एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मदिर पहुंच गए. जंहा श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित देख पहले तो उन्हें खदेड़ा गया. इसके बाद वहां मौजूद पुजारी की डंडे बरसाते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी और मंदिर में रखा पूजा का सामान बिखेर दिया.
मंदिर के पुजारी उपेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की जिसकी वजह से उनके शरीर में गंभीर चोट के निशान मौजूद हैं.
सोशल मीडिया में अफवाह
जब ये घटना घटी तो कुछ कट्टर पंथी विचार धारा के लोग इसे धार्मिक और सियासत से जोड़ने लगे. फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक रीवा एसपी आबिद खान का नाम लिख कर ट्रेंड करने लगे. बिना जांच हुए लोग तरह-तरह की पोस्ट डालने लगे, लेकिन पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने इस अफवाहों का खंडन किया और थाना प्रभारी की निंदा भी की.
हालांकि जांच को संज्ञान में लेते हुए रीवा रेंज के आईजी चंचल शेखर ने सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.