रीवा। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने मनगवां के पास दो वाहनों से कुल 70 किलो गांजे की खेप बरामद की है. जिसकी किमत लगभग सात लाख बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गांजे की खेप उड़ीसा से लायी जा रही थी.
पुलिस लगातार कोरिक्स गांजे सहित नशीली पदार्थों को पकड़ने में कामयाबी पा रही है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे की एक खेप मनगवां के रास्ते आ रही है. पुलिस ने बताया कि दो वाहनों की तलाशी ली गई जिसमें एक कार से 20 किलो गांजा और एक पिकअप वाहन से 50 किलो गांजा जब्त किया गया.
पकड़े गए गांजे की कीमत कीमत करीब सात लाख बताई जा रही है. वहीं वाहनों की कीमत दस लाख बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दोनों वाहन और गांजे को जब्त कर लिया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. बताया जा रहा है कि नशे के इस कारोबार में कई और खुलासे हो सकते हैं.