रीवा। देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत लोगों को एकजुट करने और कोरोना के प्रति जागरूक करने को लेकर भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रीवा की चाकघाट पुलिस ने डॉक्टरों के साथ मिलकर एकजुटता दिखाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट में खड़े होकर एक सुर में हम होंगे कामयाब के गीत गाए.
कई दिनों से समूचा विश्व इस वैश्विक महामारी से फाइट करने को लेकर सजग है और इसी के तहत रीवा की चाकघाट पुलिस ने हम होंगे कामयाब गीत के साथ डॉक्टरों का भी उत्साहवर्धन किया है. वहीं पुलिस और डॉक्टरों के द्वारा लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.