रीवा। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता ने एसपी को पत्र सौंपा है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक ने सगाई के बाद शारीरिक संबंध बना कर शादी करने से इनकार कर दिया.
जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवर निवासिनी की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रेप के आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता का आरोप है कि मऊगंज थाना क्षेत्र के युवक से पिछले साल शादी तय हुई थी. जिसके बाद पिछले साल ही दोनों की सगाई भी हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि मंगेतर ने शादी से पहले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
इन दोनों की शादी 24 जनवरी 2019 को होने वाली थी, लेकिन युवक के परिजनों ने दहेज की मांग की, जिसे पीड़िता के परिजनों ने देने से इंकार कर दिया. लिहाजा पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण युवती एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा रही है.