रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बांसघाट स्थित एक चार मंजिला इमारत की छत पर लगाये जा रहे टॉवर का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. स्थानीय लोगों का कहना था जिस जगह पर टॉवर लगाने का काम किया जा रहा है वहां काफी संख्या में घर बने हुए है. साथ ही टॉवर से निकलने वाली तरंगों के कारण यहां रहने वाले लोगों की सेहत में भी काफी असर पड़ेगा. टॉवर लगाए जाने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
बांसघाट कालोनी में निर्मला मिश्रा के घर के चौथे मंजिल में लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक टॉवर की ऊंचाई 50 फीट के करीब है जो कि पूरी अवैध है. जहां पर टॉवर का निर्माण किया जा रहा है वहां पर 100 मीटर के दायरे में लगभग सैकड़ों मकान बने हुए हैं और प्रतिदिन हजारों लोगों का यहां आना जाना लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने अवैध टॉवर के निर्माण में आपत्ति जताई है. जिससे वहां पर रहने वाले लोगों की सेहत और स्वास्थ्य पर उसका दुष्प्रभाव न पड़े और लोगों का वहां पर रहना सुचारू रूप से बना रहे.
लोगों का कहना है कि टॉवर के निर्माण से मोहल्ले में तरह-तरह की दिक्कतें होंगी. अगर आवासीय कॉलोनी में टॉवर स्थापित होता है तो उसके बहुत सारे दुष्परिणाम होंगे जैसा कि उससे निकलने वाली किरणों से कैंसर जैसी अन्य घातक बीमारियों से लोगों को जूझना पड़ सकता है. स्थानीय लोगों ने इस बात की आपत्ति दर्ज कराई गई है कि आवासीय कॉलोनी में टॉवर का निर्माण नहीं हो. साथ ही निर्मला मिश्रा और टॉवर कंपनी के अनुबंध को अविलम्ब जनहित में निरस्त किया जाए. जिससे आम लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके.
पिछले दिनों रीवा जिले में आए तेज आंधी की वजह से शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित एक बिल्डिंग में लगा होर्डिंग बोर्ड नीचे आ गिरा था. जिसमें दब कर एक युवक की मौत हो गई थी. युवक की मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है. जिसकी वजह से घनी आबादी वाली जगह में लगाये जा रहे अवैध टॉवर का आज स्थानीय लोगों ने विरोध किया है.