रीवा। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा प्रदेश के पटवारी को रिश्वतखोर कहे जाने के विरोध में पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया है. वर्षो से लंबित वेतनमान संबंधी प्रकरण के निराकरण को लेकर 30 सितंबर को प्रस्तुत ज्ञापन के बाद, कोई निराकरण ना होने पर मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर रीवा जिले के समस्त पटवारी 3 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं.
वहीं जिले के सभी 12 तहसीलों के पटवारी संघ के पदाधिकरी अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.