रीवा। विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी में इन दिनों मरीजों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अस्पताल परिसर में लगे लगभग सैकड़ों वाटर फ्रीजर कबाड़ की स्थिति में हैं और मरीजों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई सुध नहीं है. अस्पताल के बाहर लगे एक फ्रीजर से हजारों मरीज के परिजनों को अपनी और मरीजों की प्यास बुझाने के लिए चौथी मंजिल से नीचे आना पड़ता है.
अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, मौत किसी की और अंतिम संस्कार किसी का
पानी के लिए भटक रहे मरीज
अस्पताल परिसर में पानी के लिए भटक रहे मरीज के परिजनों का कहना है की वार्डो में लगे सभी फ्रीजर बंद पड़े हुए हैं. परिसर में फ्रीजर के अलावा पेयजल की कोई और व्यवस्था नही की गई है.
अस्पताल की चौथी मंजिल से पानी
अस्पताल की चौथी मंजिल से पानी के लिए उन्हें बार-बार नीचे आना होता है और अस्पताल के बाहर लगा एक मात्र फ्रीजर है, लेकिन उसमें पानी के साथ करंट भी निकलता है. जिससे लोग उसकी चपेट मे आ सकते हैं और उनकी जान भी जा सकती है.
विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में दूर दराज से आकर भर्ती हुए मरीज और उनके परिजनों के लिए अस्पताल प्रबंधन पेयजल की व्यवस्था कर पाने में असमर्थ है. इस बारे में संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह का कहना है कि मीडिया के द्वारा ये मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही पेयजल की व्यवस्था करा दी जाएगी.