ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही से हजारों क्विंटल धान हुई चोरी, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - गुलाला खरीदी केंद्र

गुलाला खरीदी केंद्र में रखी किसानों की तकरीबन हजारों क्विंटल धान चोरी हो गई. जिसके बाद अब आज लगभग एक दर्जन किसानों ने मिलकर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते त्योंथर SDM को ज्ञापन सौंपा है. पढ़िए पूरी खबर...

Thousands of quintals of paddy stolen due to negligence of Rewa administration
प्रशासन की लापरवाही से हजारों क्विंटल धान हुई चोरी
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:27 PM IST

रीवा। जिले की त्योंथर तहसील अंतर्गत गुलाला खरीदी केंद्र से खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां खरीदी केंद्र में रखी किसानों की तकरीबन हजारों क्विंटल धान चोरी हो गई. जिसके बाद अब आज लगभग एक दर्जन किसानों ने मिलकर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते त्योंथर SDM को ज्ञापन सौंपा है.

Thousands of quintals of paddy stolen due to negligence of Rewa administration
प्रशासन की लापरवाही से हजारों क्विंटल धान हुई चोरी

आरोप है कि त्योंथर तहसील स्थित गुलाला खरीदी केंद्र में रखी किसानों की तकरीबन हजारों क्विंटल धान को दबंग किसानों ने लूट लिया है. जिसके बाद अब कार्रवाई की मांग को लेकर गरीब किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

प्रशासन की लापरवाही से हजारों क्विंटल धान हुई चोरी

3 माह पूर्व जब धान खरीदी हो रही थी तब किसानों ने अपनी धान को खरीदी केंद्र में सरकारी बोरी में बेच दिया था. मगर खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते अब तक फीडिंग नहीं हो पाई जिसके चलते खाद्य विभाग के अधिकारी धान को उठा ना सके और दबंग किसानों ने उसमें अपना आधिपत्य जताते हुए उसे लूट लिया.

वहीं पूरे मामले पर खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने धान की खरीदी की ही नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि अगर किसानों के धान की खरीदी नहीं हुई तो फिर खरीदी केंद्र से उसे कैसे लूट लिया गया. नाराज किसानों ने मामले को लेकर त्योंथर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

रीवा। जिले की त्योंथर तहसील अंतर्गत गुलाला खरीदी केंद्र से खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां खरीदी केंद्र में रखी किसानों की तकरीबन हजारों क्विंटल धान चोरी हो गई. जिसके बाद अब आज लगभग एक दर्जन किसानों ने मिलकर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते त्योंथर SDM को ज्ञापन सौंपा है.

Thousands of quintals of paddy stolen due to negligence of Rewa administration
प्रशासन की लापरवाही से हजारों क्विंटल धान हुई चोरी

आरोप है कि त्योंथर तहसील स्थित गुलाला खरीदी केंद्र में रखी किसानों की तकरीबन हजारों क्विंटल धान को दबंग किसानों ने लूट लिया है. जिसके बाद अब कार्रवाई की मांग को लेकर गरीब किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

प्रशासन की लापरवाही से हजारों क्विंटल धान हुई चोरी

3 माह पूर्व जब धान खरीदी हो रही थी तब किसानों ने अपनी धान को खरीदी केंद्र में सरकारी बोरी में बेच दिया था. मगर खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते अब तक फीडिंग नहीं हो पाई जिसके चलते खाद्य विभाग के अधिकारी धान को उठा ना सके और दबंग किसानों ने उसमें अपना आधिपत्य जताते हुए उसे लूट लिया.

वहीं पूरे मामले पर खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने धान की खरीदी की ही नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि अगर किसानों के धान की खरीदी नहीं हुई तो फिर खरीदी केंद्र से उसे कैसे लूट लिया गया. नाराज किसानों ने मामले को लेकर त्योंथर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.