रीवा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सौ साल पूरे हो गए हैं. 1919 में इस बैंक की स्थापना की गई थी. सौ साल पूरे होने पर रीवा जिले की सभी शाखाओं में ग्राहक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों ने शिरकत की, जहां उनका बैंक के कर्मचारियों ने स्वागत किया. संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे ग्राहकों को बैंक की तरफ से मिठाइयां और चॉकलेट भी बांटा गया. इस मौके पर बैंक की सभी शाखाओं को अच्छी तरह से सजाया गया है.
संगोष्ठी के साथ- साथ कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. आज ही के दिन 11नवंबर 1919 को महात्मा गांधी ने मुंबई में यूनियन बैंक की पहली शाखा की शुरूआत की थी.