रीवा। जिले के नागरिक आपूर्ति निगम एवं मध्यप्रदेश वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि कर्मचारी और श्रमिकों की रिटायरमेंट की आयु 62 साल की जाए जबकि उनका नियमितीकरण भी किया जाए. अगर सरकार ने इन मांगो को पूरा नहीं किया तो हड़ताल चलती रहेगी.
अगर इन अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल इसी तरह जारी रही तो जिले भर में खाद्य वितरण की प्रणाली ठप्प हो जाएगी. क्योंकि हड़ताल की वजह से खाद्य विभाग के वेयरहाउस बंद है. जिससे खाद्य सामग्री राशन दुकानों तक नहीं पहुंच पाएंगी. जबकि दुकानों में राशन का स्टॉक भी खत्म होने की कगार पर हैं. यही वजह है कि यह हड़ताल लोगों की परेशानियों का सबब बन सकती है.
बता दें कि कर्मचारियों ने रीवा कलेक्टर परिसर पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया, जिसके बाद कर्मचारी वेयरहाउस कॉरपोरेशन कार्यालय गए और धरने पर बैठे गए. उन्होंने अपने नियमितीकरण और रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की मांग की है.