रीवा। विधायक राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. एसपी से शिकायत करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान भोपाल से वापस लौटे विधायक राजेन्द्र शुक्ला सेंट्रल किचन सहित अन्य प्रमुख स्थानों में भीड़ के साथ पहुंचे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का खुले आम उल्लंघन किया था.
देश भर में फैली कोरोना महामारी के वजह से लॉकडाउन किया गया था, जिसके बाद सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराए जाने का आदेश जारी किया गया था. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाये जाने पर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. रीवा में लॉकडाउन के दौरान जिले में धारा 144 के लागू होने के बाद विधायक राजेन्द्र शुक्ला द्वारा भीड़ के साथ प्रमुख स्थलों में जाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और धारा 144 के उल्लंघन करने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
एसपी कार्यालय पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कहा, जिले में धारा 144 लागू होने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने का निर्देश था, इसके बावजूद विधायक 21 अप्रैल के बाद भोपाल से रीवा आए और सेंट्रल किचन सहित कई प्रमुख स्थानों पर भीड़ के साथ पहुंचे. इसके अलावा शहर में कई जगह निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने के दौरान भी उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. कार्यकर्ताओं ने कहा, यदि भोपाल में सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ एकत्रित करने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है तो फिर रीवा में विधायक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाए.