रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र के नरैनी गांव से लावारिस हालत में एक नवजात शिशु मिलने का मामला सामने आया है. नवजात को ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, जहां अस्पताल बंद होने से नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक प्रदीप पटेल ने मौके पर पहुंचकर नवजात को रीवा रेफर करवाया.
जबकि स्थानीय विधायक ने कहा कि बच्चे की पूरी देखरेख की जाएगी. फिलहाल उसे रीवा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले का पता लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी कि यह बच्चा किसका है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवजात लावारिस हालत में पड़ा था.