रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. जहां पड़ोसी युवक ने किशोरी को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. वहीं दुष्कर्म की वारदात में आरोपी की बहन भी सहभागी रही. वारदात के बाद जब पीड़िता किशोरी ने अपने साथ हुए दुराचार की जानकारी अपने परिजनों को सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता के साथ परिजनों ने बिछिया थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को महिला थाने के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद महिला थाना पुलिस की टीम ने आरोपी और वारदात में साथ देने वाली उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
साजिश में आरोपी की बहन शामिल : घटना की जानकारी उस वक्त चौंका देने वाली साबित हुई. जब पता चला कि भाई द्वारा किए गए दुष्कृत्य में उसकी सगी बहन ने सहभागिता की. घटना के बाद पीड़िता किशोरी अपने परिजनों के साथ बिछिया थाने पहुंची जहां पर पुलिस ने मामले को महिला थाने के सुपुर्द कर दिया. महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के साथ ही उसकी बहन को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया. वहीं पुलिस की टीम अब आरोपी और उसकी बहन से पूछताछ कर रही है.
आरोपी की बहन ने पीड़िता को बुलाया था घर : जानकारी के मुताबिक आरोपी की सगी बहन ने पीड़िता को किसी काम के बहाने बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया था. जहां पर आरोपी ने उसके साथ हैवानियत की हद पार कर दी. वारदात के बाद डरी सहमी किशोरी जब अपने घर पहुंची तो उसने घटना की जानकारी अपने परिवार जनों दी घटना के बारे में सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. पीड़िता को लेकर परिजन बिछिया थाने पहुंचे. जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज करते हुए बिछिया थाना पुलिस ने मामले को महिला थाने के सुपुर्द कर दिया. महिला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल आरोपी और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया. जिनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है