रीवा। रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली समाजिक कार्यकर्ता और स्क्रैच आर्टिस्ट विभूति मिश्रा ने पड़ोसी युवकों से तंग आकर गुरुवार देर रात एडीजी के बंगले पर पहुंचकर शिकायत की. युवती का आरोप है कि पड़ोसी युवकों ने पहले तो उस पर थूका, फिर भद्दी गालियां दीं. बता दें कि यह वही युवती है जिसने जिसने 10 हजार सैनेट्री पैड और दवाओं की मदद से 50×80 फीट की एक अनोखी और एशिया की सबसे बड़ी पोट्रेट जमीन पर उकेर कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था.
देर रात ADG के बंगले पर सुनाई व्यथा : विभूति मिश्रा शिकायत लेकर अपने परिजनों के साथ ADG के बंगले पहुंची. इस बात की जानकारी जब ADG (IG) केपी व्यंकटेश्वर राव को हुई तो उन्होंने तत्काल विभूति और उनके परिजनो को अपने बंगले में स्थित आफिस में बुलाया. ADG केपी व्यंकटेश्वर राव ने पीड़िता को हरसंभव मदद करने का आश्वासन देकर उसे घर जाने के लिए कहा. इसके बाद सिविल थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए. पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले युवक संजू तिवारी, अजय शुक्ला और विजय शुक्ला पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
एडीजी के निर्देश पर पुलिस सक्रिय : युवती ने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात 9 बजे वह स्टेशनरी का सामान लेने अपने घर से छोटी बहन के साथ निकली तो युवकों ने पहले तो उन पर थूका. फिर भद्दी गालियां दी. पीड़िता का कहना है कि दो गज जमीन की बात को लेकर वह आए दिन उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करते हैं. विभूति मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी न्याय की गुहार लगाई है. एडीजी के निर्देश के बाद सिविल लाइन पुलिया की टीम हरकत में आई और पीड़िता की शिकायत दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.