रीवा। भिक्षावृत्ति करने वाले के वेश में आया व्यक्ति किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया जहां पर उसने किशोरी के साथ ज्यादती की. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बीते दिनों जवा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति संत के वेश में भिक्षावृत्ति का कार्य कर रहा था. इस बीच अपने घर के बाहर टहल रही एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया और उसे उत्तर प्रदेश के बनारस ले गया. आरोपी बाबा ने किशोरी को बनारस ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
अपहरण की सूचना पर पुलिस सक्रिय : अपहरण के घटना की जानकारी जब किशोरी के परिजनों को लगी तो तत्काल परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. किशोरी के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट हुई और आरोपी बाबा की तलाश शुरू कर दी. पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश के बनारस में बाबा के होने की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस की टीम ने बनारस पहुंचकर नाबालिग को बरामद किया. पुलिस की टीम ने किशोरी को भिक्षुक बाबा की चंगुल से मुक्त कराया और आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर उसे रीवा के जवा थाने लाया गया.
बिहार का रहने वाला है आरोपी : जानकारी के मुताबिक बाबा के वेश में भिक्षावृत्ति करते हुए हैवान बना व्यक्ति बिहार का रहने वाला है और रीवा जिले में रहकर विगत कई दिनों से भिक्षावृत्ति का कार्य कर रहा था. इस बीच जब वह जवा थाना क्षेत्र में पहुंचा तो वहां पर अपने घर के बाहर घूम रही किशोरी को देखकर उसकी नियत डोल गई. जहां से किशोरी को बहला-फुसलाकर आरोपी उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि पुलिस ने अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.